बजट भाषण के साथ ही शेयर बाजार गुलजार
मुंबई : आज शेयर बाजार सुबह से ही गुलजार रहा, अंतरिम बजट के साथ ही शुरुआती कारोबार में बढ़त देखी गयी. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट भाषण जैसे ही पढ़ना शुरू किया शेयर बाजार के आरंभिक कारोबार में बढ़त देखी गयी. हालांकि चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटा लक्ष्य […]
मुंबई : आज शेयर बाजार सुबह से ही गुलजार रहा, अंतरिम बजट के साथ ही शुरुआती कारोबार में बढ़त देखी गयी. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट भाषण जैसे ही पढ़ना शुरू किया शेयर बाजार के आरंभिक कारोबार में बढ़त देखी गयी. हालांकि चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटा लक्ष्य के पार निकल गया , लेकिन इसके बावजूद शुरुआती कारोबार में बाजार लाभ में रहे.
बीएसई का 30 शेयरों का सेंसेक्स 157.10 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,413.79 अंक पर चल रहा है. वहीं एनएसई निफ्टी 43.25 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,874.20 अंक पर चल रहा है. बजट भाषण में गोयल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा जीडीपी के 3.4 प्रतिशत रहेगा. जबकि इसके लिए पूर्वानुमान 3.3 प्रतिशत तय किया गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.