रांची : केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को सत्ता पक्ष ने खूब सराहा, कहा – प्रगतिशील व विकासोन्नमुख बजट

रांची : केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश किया़ बजट में की गयीं घोषणाओं पर झारखंड के राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. सत्ता पक्ष ने बजट की सराहना करते हुए इसे आमलोगों के हित वाला बजट बताया़. भाजपा ने कहा कि यह बजट पूरी तरह जन कल्याणकारी, प्रगतिशील व विकासोन्मुख है. भव्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2019 12:36 AM
रांची : केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश किया़ बजट में की गयीं घोषणाओं पर झारखंड के राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. सत्ता पक्ष ने बजट की सराहना करते हुए इसे आमलोगों के हित वाला बजट बताया़. भाजपा ने कहा कि यह बजट पूरी तरह जन कल्याणकारी, प्रगतिशील व विकासोन्मुख है.
भव्य भारत के निर्माण का बजट : लक्ष्मण गिलुवा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि पांच वर्ष की मजबूत नींव पर भव्य भारत के निर्माण का बजट केंद्र सरकार ने पेश किया है. देश में आधारभूत संरचना के विकास के साथ गांव, गरीब, किसान, महिला, मजदूर, युवा सभी को मुख्यधारा से जोड़ा गया है. बजट में 60 वर्ष बनाम पांच वर्ष के भ्रष्टाचार मुक्त विकास की तुलनात्मक विवेचना की गयी है. अनंत संभावनाओं को साकार करने का संकल्प इस बजट में दिख रहा है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री गिलुवा ने कहा कि 2014 के पूर्व महंगाई, भ्रष्टाचार देश में चर्चा का बड़ा मुद्दा होता था. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने महंगाई को नियंत्रित कर भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए समावेशी और तीव्र विकास का कार्य प्रारंभ किया है. यह अतुलनीय और अद्वितीय है. श्री गिलुवा ने कहा कि इस बजट में सड़क, बिजली, सिंचाई, दवाई, पढ़ाई, मनरेगा से लेकर उपग्रह प्रक्षेपण चंद्रयाण के साथ देश के सर्वांगीण विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी है.
पार्टी नेता हेमलाल मुर्मू, विद्युतवरण महतो, समीर उरांव, उषा पांडेय, प्रिया सिंह पटेल, आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, महामंत्री सुनील कुमार सिंह, दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, मुनेश्वर साहू, मनोज सिंह, नूतन तिवारी, सरिता श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष महेश पोद्दार, प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र, प्रवक्ता जेबी तुबीद, राजेश शुक्ला, दीनदयाल वर्णवाल, प्रतुल शाहदेव, प्रवीण प्रभाकर, अनिल सिन्हा, मिसफिका हसन, कार्यालय मंत्री हेमंत दास, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सह मीडिया प्रभारी संजय जायसवाल, रविनाथ किशोर, मोर्चा अध्यक्ष अमित कुमार, ज्योतिरीश्वर सिंह, आरती सिंह सहित कई लोगों ने बजट को बेहतर बताया है.
  • बजट में दिख रहा अनंत संभावनाओं को साकार करने का संकल्प
  • बजट में 60 वर्ष बनाम पांच वर्ष के विकास की तुलनात्मक विवेचना की गयी है
न्यू इंडिया के सपने को साकार करेगा बजट : मुंडा
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा ने कहा है कि केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में समाज के सभी तबकों का ध्यान रखा गया है़ बजट में किसानों, मध्यमवर्ग, गरीब और महिलाओं समेत समाज के सभी तबके के लोगों का जिक्र किया गया है़ यह बजट न्यू इंडिया के सपने का साकार करने में मदद करेगा़ इस बजट में मध्यम वर्गीय का खासा ख्याल रखा गया है़ ढाई लाख के टैक्स स्लैब को बढ़ा कर पांच लाख किया गया है, जो काफी राहत देनेवाला है.
महिलाओं के लिए बड़ा उपहार : लुईस मरांडी
भाजपा की विधायक और समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में मां बनने वाली महिलाओं को छह माह की छुट्टी देने की बात कही गयी है. यह देश की कामकाजी महिलाओं के लिए बड़ा उपहार है. प्रकृति ने महिलाओं को ऐसा बनाया है कि बच्चे जन्म देने के बाद छह माह तक उनकी देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है. ऐसे में सरकार ने उनकी समस्या पर गंभीरता से विचार किया है. कुल मिलाकर यह बजट संतुलित और देश के विकास का बजट है.
सकारात्मक व विकासोन्मुखी बजट : चंद्रप्रकाश
जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बजट को सकारात्मक बताया. उन्होंने कहा कि गरीब, मध्यवर्ग व किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए विकासोन्मुखी बजट बनाया गया है. बजट में ग्रामीण आबादी का विशेष ध्यान रखा गया है. किसी पर बोझ नहीं डाला गया है. जनता के आर्थिक एवं सामाजिक हितों का पूरा ख्याल रखा गया है. श्री चौधरी ने कहा कि बजट में इनकम टैक्स में छूट देकर मध्य वर्ग के लोगों को राहत प्रदान की गयी है.
सभी वर्गों के हित का रखा गया ख्याल : सीपी सिंह
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने अंतरिम बजट को जनोपयोगी बताया है. उन्होंने बजट का स्वागत करते हुए कहा है कि आयकर की छूट सीमा को बढ़ा कर पांच लाख करने का फैसला लोगों का दिल जीत लेने वाला है. बजट में गरीब, मजदूर, किसान, वृद्ध, सेना, युवक, छात्र-छात्राओं, पेंशनधारियों, नौकरी-पेशा समेत समाज के सभी वर्गों के हित का पूरा ख्याल रखा गया है. देश के चहुंमुखी विकास के लिए 2019-20 का केंद्रीय बजट स्वागत योग्य है. यह सबका साथ, सबका विकास वाला बजट है.
आम लोगों को राहत देनेवाला बजट : भाजपा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने अंतरिम बजट को पूरी तरह जन कल्याणकारी, प्रगतिशील व विकासोन्मुख बताया है. उन्होंने कहा कि यह बजट आम लोगों को राहत देने वाला है. इस बजट में आयकर में छूट की सीमा पांच लाख करने की घोषणा एक सराहनीय पहल है. वहीं निवेश के साथ 6.5 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगाने के निर्णय को भी साहसिक कदम बताया है. श्री शुक्ल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को हर स्तर पर मूर्त रूप दिया है.
सभी वर्गों का ध्यान रखा गया : जदयू
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) झारखंड प्रदेश ने केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को समाज के सभी वर्ग को फायदा पहुंचाने वाला बजट बताया है. पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता जफर कमाल ने कहा कि बजट में मुसलमानों को छोड़ कर सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. अल्पसंख्यक वेलफेयर का बजट में कोई जिक्र नहीं है. वहीं, एससी-एसटी की वेलफेयर योजनाओं के लिए 76,800 करोड़ का बजट रखा गया है. एससी-एसटी वेलफेयर के लिए बजट में 35 प्रतिशत का इजाफा किया गया है.
आम जनता का बजट : अजय मारू
पूर्व राज्यसभा सदस्य अजय मारू ने केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को आम जनता का बजट बताया है. श्री मारू ने कहा कि इसमें किसानों एवं माध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गयी है. उन्होंने कहा कि आयकर की सीमा पांच लाख तक करने से माध्यम वर्ग सहित छोटे व्यवसायियों को भी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि बजट में किसानों के लिए बड़ा एलान किया गया है. इससे किसानों को लाभ होगा़ उन्होंने कहा कि सरकार ने अन्नदाता के खाते में प्रति वर्ष 6000 रुपये सीधे भेजने की घोषणा की है.
आम आदमी का रखा गया ध्यान : संजय जायसवाल
भाजपा नेता संजय जायसवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में आम आदमी व मध्यम वर्ग का ख्याल रखा गया है. इस बजटमें सभी वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ है़ आयकर छूट की सीमा को ढाई लाख से बढ़ा कर पांच लाख कर दिया गया है. इससे करदाताओं को काफी राहत मिलेगी. खास कर मध्य वर्ग के लोगों को़ बजट में सभी वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा है कि यह बजट ऐतिहासिक है़ यह बजट सबका साथ सबका, विकास के उद्देश्य के लिए बनाया गया है.
शानदार अंतरिम बजट : लक्ष्मण सिंह
पूर्व आइजी और भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने हर तबके को ध्यान रखने वाला शानदार अंतरिम बजट पेश किया है. आयकर की सीमा पांच लाख तक किये जाने से माध्यम वर्ग सहित छोटे व्यवसायियों को भी फायदा मिलेगा. किसानों पर विशेष फोकस किया गया है. इसका लाभ उन 12 करोड़ किसानों को मिलेगा, जिनके पास दो हेक्टेयर जमीन है. केंद्र सरकार का यह बजट विकासोन्नमुख व सकारात्मक है.
तीन करोड़ लोगों को फायदा होगा : प्रतुल
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने केंद्र सरकार की ओर से वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश किये गये 2019 के अंतरिम बजट को कई मायनों में ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि पांच लाख तक के सालाना आयवालों को टैक्स में पूरी छूट दी गयी है. इससे सीधे तीन करोड़ लोगों को फायदा होगा.
बजट में और भी कई सकारात्मक प्रावधान किया गया है. किसी की आमदनी अगर 6.50 लाख रुपये है, उनको भी कोई टैक्स नहीं देगा, अगर वह व्यक्ति भवष्यि निधि, विशेष बचत, बीमा, एलआइसी आदि में निवेश करता है.
इससे देश के छोटे व्यापारी, वेतनभोगी, पेंशनरों व वरिष्ठ नागरिकों सहित मध्यम वर्ग के करीब तीन करोड़ कर दाताओं को 18,500 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा. श्री शाहदेव ने कहा कि वेतनभोगियों के लिए मानक कटौती (स्टैंडर्ड डिडक्शन) को 40,000 रुपये से बढ़ा कर 50,000 रुपये कर दिया है. ऐसा करने का साहस पहले की कोई भी सरकार नहीं कर पायी थी.
यह बजट गरीब व मध्यम वर्ग के लिए वरदान है : डॉ शाहिद अख्तर
राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद के उपाध्यक्ष सह मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ शाहिद अख्तर ने अंतरिम बजट को गरीब व मध्यम वर्ग के लिए वरदान बताया है़ उन्होंने कहा कि इस बजट से प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास के अपने वादे को चरितार्थ किया है़
उन्होंने कहा कि एक ओर टैक्स स्लैब को कम करके आम जनता को बड़ी राहत दी गयी है, वहीं देश के अन्नदाताओं को भी बड़ी राहत देते हुए ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत दो हेक्टेयर तक की कृषि भूमि वाले किसानों को भी 6000 रुपये प्रति वर्ष की दर से सीधी मदद की घोषणा की है़ इस योजना से देश के 12 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे़
नये भारत के निर्माण को ध्यान में रख कर लाया गया बजट : भाजयुमो
भाजपा युवा मोर्चा ने केंद्र सरकार द्वारा पेश अंतरिम बजट का स्वागत किया है़ भाजयुमो के मीडिया प्रभारी संजय पोद्दार ने कहा है कि यह भारत की आजादी के बाद का एक ऐतिहासिक निर्णय वाला बजट है़ यह बजट एक नये भारत के निर्माण को ध्यान में रख कर लाया गया है़ यह बजट गरीब, मजदूर, किसान, युवा, महिला एवं मध्यमवर्गीय परिवार के विकास का है़ बजट में किसानों के भविष्य को सुधारने और मजदूर वर्गों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है़
वहीं प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार सहित अभिषेक सिंह, राकेश चौधरी, कुणाल यादव, राज श्रीवास्तव, वरुण तिवारी, निशिकांत चौहान, राहुल अवस्थी, अंचल तिवारी, पवन पासवान सहित भाजयुमो के अन्य लोगों ने भी बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह आम लोगों को ध्यान में रख कर लाया गया बजट है. बजट सराहनीय व विकासोन्नमुख है.
आम आदमी व किसान का बजट: संजीव विजयवर्गीय
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्र सरकार का अंतरिम बजट अभूतपूर्व है. इस बजट में किसानों के लिए विशेष पैकेज दिया गया है. मध्यम वर्ग को आयकर में विशेष छूट देकर सरकार ने राहत देने का काम किया है. पेंशनर्स व बुजुर्गों को भी लाभ मिलेगा. महिलाओं पर भी खासा ध्यान दिया गया है. इससे विकास के नये द्वार खुलेंगे और आम लोगों को सीधा लाभ होगा़ केंद्र की मोदी सरकार ने इस बजट में सभी क्षेत्रों का ख्याल रखा है़ कुल मिला कर बजट सराहनीय है.
अल्पसंख्यकों का आवंटन कम किया गया : एस अली
ऑल मुस्लिम यूथ एसोसिएशन व झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि इस बार सरकार ने अल्पसंख्यकों की कई महत्वपूर्ण स्कीमों को समाप्त या पहले से कम कर दिया है. पिछले वित्तीय वर्ष में प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए 1269 करोड़ का बजट था. इस साल इसके लिए प्रस्तावित बजट को घटाकर 1100 करोड़ किया गया है. यह स्कॉलरशिप अल्पसंख्यक कल्याण के लिए सबसे महत्वपूर्ण योजना है, ताकि गरीब अल्पसंख्यक अपने बच्चों को स्कूल भेज सकें.
मजदूर, किसान व युवा का बजट: सत्येंद्र मलिक
जेपी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मल्लिक ने कहा है कि अंतरिम बजट आम आदमी, गरीब, किसान, युवा व समाज के सभी वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इससे सभी वर्गों को लाभ होगा. किसानों पर खासा ध्यान दिया गया है. वहीं टैक्स का दायरा बढ़ने से मध्य वर्गीय परिवार को लाभ राहत देने की कोशिश की गयी है.
मजदूरों के लिए स्वागत योग्य है बजट : राजीव
सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के संयुक्त महामंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार द्वारा पेश किये गये अंतरिम बजट में टैक्स फ्री इनकम पांच लाख किया जाना स्वागत योग्य है. ग्रेच्युटी 30 लाख किया जाना अच्छा है. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए 3000 रुपये पेंशन की घोषणा स्वागत योग्य है.
किसानों की आय डबल होनी शुरू : राज सिन्हा
भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2022 तक किसानों की आय को डबल करने का लक्ष्य रखा है. केंद्रीय बजट में किसानों को छह हजार रुपये देने की घोषणा की गयी. यानी किसानों की आय डबल होनी शुरू हो गयी है. यह स्वागत योग्य है. लोगों की इच्छा के अनुरूप बजट पेश कर सरकार ने दृढ़ इच्छा शक्ति का परिचय दिया है. इस बजट में मध्यम वर्ग के लोगों को राहत देने का काम किया गया है. वहीं सरकार ने आयकर का दायरा बढ़ाते हुए इसे ढाई लाख से पांच लाख किया है.
विकास में सहायक होगा बजट : महाधिवक्ता
महाधिवक्ता अजीत कुमार ने केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह देश के विकास में सहायक सिद्ध होगा. लोगों की आय में वृद्धि करने में सफल होगा. इस बजट में आयकर छूट में भारी बढ़ोतरी की गयी है. यह लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरनेवाला बजट है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version