Xiaomi Sports Shoes 2 भारत में लॉन्च, इसकी खूबियां करेंगी Adidas और Puma की छुट्टी

स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर चीनी कंपनी शाओमी ने टीवी, बैकपैक,कलम,तकिया, टी-शर्ट और पॉल्यूशन मास्क के बाद जूते भी लॉन्च कर दिये हैं. जी हां, कंपनी ने इसे Mi Men’s Sports Shoes 2 नाम दिया है, जिसकी लॉन्चिंग के बारे में पिछले कुछ दिनों से चर्चा तेज थी. शाओमी के दावे के मुताबिक, ये जूते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2019 7:01 PM

स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर चीनी कंपनी शाओमी ने टीवी, बैकपैक,कलम,तकिया, टी-शर्ट और पॉल्यूशन मास्क के बाद जूते भी लॉन्च कर दिये हैं. जी हां, कंपनी ने इसे Mi Men’s Sports Shoes 2 नाम दिया है, जिसकी लॉन्चिंग के बारे में पिछले कुछ दिनों से चर्चा तेज थी.

शाओमी के दावे के मुताबिक, ये जूते कई मायनों में खास हैं. बताया जा रहा है कि ये जूते बेहद आरामदायक होंगे. कंपनी का दावा है कि इन ‘स्मार्ट’ शूज को 5-इन-1 यूनीमोल्डिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बनाया गया है.

5 तरीके के मटीरियल का इस्तेमाल होने के चलते ये जूते शॉक प्रूफ, ड्यूरेबल और स्लिप रेसिस्टेंट हैं. इसके फिशबोन स्ट्रक्चर की वजह से यह पहनने में काफी कम्फर्टेबल है, साथ ही अचानक मोच आने के खतरे को भी कम करता है.

इन्हें बनाने के लिए टीपीयू मिडसोल बैलेंसिंग पैच, कुशन पैच, सिंथेटिक रबर आउटसोल, वैक्यूम प्रेस मिडसोल और पीयू सपोर्टिंग लेयर का इस्तेमाल किया गया है. इतना ही नहीं, ये जूते अल्ट्रा कम्फर्टेबल हैं. ब्रीथेबल मेश फैब्रिक से तैयार होने के चलते इन्हें धोना भी काफी आसान है.

सबसे खास बात यह है कि इसकी कीमत कंपनी ने केवल 2,499 रुपये रखी गयी है. कंपनी ने ये जूते अपने क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किये हैं. इन स्मार्ट जूतों को ग्रे, ब्लैक और ब्लू कलर में पेश किया गया है.

यह कंपनी के क्राउडफंडिंग प्लैटफॉर्म पर 6 फरवरी से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसकी डिलीवरी 15 मार्च से शुरू होगी. क्राउडफंडिंग लिस्टिंग केवल 10 दिनों तक ही लाइव रहेगी.

Xiaomi के नये शूज को आप यहां से खरीद सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version