सस्ता फोन लाने की तैयारी में गूगल
नयी दिल्ली: गूगल अब सस्ते फोन बाजार में लाने की योजना बना रहा है. गूगल ने आज घोषणा की कि वह इस साल अक्तूबर तक 100 डालर से कम (लगभग 6000 रुपये) मूल्य के स्मार्टफोन पेश करेगी. इसकी शुरआत भारत से की जाएगी. भारत के लिए यह यह फोन घरेलू हैंडसेट कंपनी माइक्रोमैक्स के साथ […]
नयी दिल्ली: गूगल अब सस्ते फोन बाजार में लाने की योजना बना रहा है. गूगल ने आज घोषणा की कि वह इस साल अक्तूबर तक 100 डालर से कम (लगभग 6000 रुपये) मूल्य के स्मार्टफोन पेश करेगी. इसकी शुरआत भारत से की जाएगी. भारत के लिए यह यह फोन घरेलू हैंडसेट कंपनी माइक्रोमैक्स के साथ साथ कार्बन व स्पाइस भी बनाएगी। भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढता स्मार्टफोन बाजार है.
गूगल के उपाध्यक्ष सुंदर पिछाई ने कल सेन फ्रासिस्को में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कंपनी ग्राहकों को सस्ते डेटा प्लान के लिए भी दूरसंचार कंपनियों से बातचीत कर रही है. उन्होंने कहा कि माइक्रोमैक्स के साथ बनने वाला फोन डुअल सिम का होगा और इसकी लागत 100 डालर से कम होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.