IRDA ने सरकारी बीमा कंपनी United India Insurance पर ठोका नौ लाख रुपये का जुर्माना
हैदराबाद : भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड पर कुछ प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने पर नौ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. बीमा क्षेत्र के नियामक ने अक्टूबर, 2015 के दौरान की जांच में पाया कि कंपनी ने कुछ निश्चित प्रक्रियाओं का […]
हैदराबाद : भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड पर कुछ प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने पर नौ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. बीमा क्षेत्र के नियामक ने अक्टूबर, 2015 के दौरान की जांच में पाया कि कंपनी ने कुछ निश्चित प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया है. उसके बाद उसने पिछले साल अगस्त में कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया.
इसे भी पढ़ें : इरडा ने 12 बीमा कंपनियों पर लगाया 5 करोड़ रुपये का जुर्माना
इरडा के अधिकारियों ने जांच के दौरान तीन तरह के उल्लंघन पाये, जिसमें से दो के लिए जुर्माना लगाया गया है. इरडा ने नमूने के तौर पर लिये गये कंपनी की पॉलिसी फाइल की जांच में पाया कि उसने अलग-अलग ग्राहकों को दी जाने वाली छूट को न्यायोचित ठहराने की जानकारी नहीं दी है. यह छूट उसने दूसरे प्रतिस्पर्धियों द्वारा व्यक्त व्यवहारों के आधार पर दी. इस मामले में कंपनी के जवाब से संतुष्ट नहीं रहने पर बीमा नियामक ने उस पर नौ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.