नयी दल्ली : आइपॉड बनाने वाली एपल का 16 जीबी का आइपॉड टच पोर्टेबल मीडिया प्लेयर भारत में 16,900 रुपये में उपलब्ध होगा.एपल ने बयान में कहा कि गुलाबी, पीला तथा नीले जैसे विभिन्न रंगों में उपलब्ध आइपॉड में 5 मेगापिक्सल आईसाइट कैमरा के साथ 1080पी एचडी वीडियो रिकार्डिंग, 4 ईंच रेटिना डिस्प्ले, ए5 चिप तथा फेस टाइम कैमरा लगा है. 32 जीबी संस्करण 20,900 रुपये जबकि 64 जीबी 24,900 रुपये में उपलब्ध होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.