रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने हांगकांग में विदेशी निवेशकों के साथ की बैठक
नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हांगकांग में विदेशी निवेशकों के साथ बैठक की. पिछले साल दिसंबर में गवर्नर का पद संभालने के बाद यह दास की विदेश में निवेशकों के साथ पहली बैठक है. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया कि हांगकांग में आज विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के साथ बैठक […]
नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हांगकांग में विदेशी निवेशकों के साथ बैठक की. पिछले साल दिसंबर में गवर्नर का पद संभालने के बाद यह दास की विदेश में निवेशकों के साथ पहली बैठक है. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया कि हांगकांग में आज विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के साथ बैठक की.
इसे भी पढ़ें : शक्तिकांत दास ने RBI गवर्नर का पद संभाला, ट्वीट किया शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद
केंद्रीय बैंक के 25वें गवर्नर का पद संभालने के बाद से दास विभिन्न अंशधारकों के साथ बैठकें कर चुके हैं. इनमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाएं और उद्योग मंडल शामिल हैं. रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह कॉरपोरेट ऋण बाजार पर 20 फीसदी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) की सीमा समाप्त करने का प्रस्ताव किया था.
अभी यह व्यवस्था है कि किसी भी एफपीआई का अपने कॉरपोरेट बांड पोर्टफोलियो का 20 फीसदी से अधिक निवेश किसी एक कंपनी में नहीं होना चाहिए. अप्रैल, 2018 में कॉरपोरेट बांड में एफपीआई निवेश की समीक्षा के समय यह फैसला किया गया था. एफपीआई को अपने पोर्टफोलियो को समायोजित करने के लिए अपने नये निवेश पर इस जरूरत से मार्च, 2019 तक छूट दी गयी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.