रेनबैक्सी को वाल्सर्टन टेलेट के संस्करण बिक्री की मंजूरी मिली

नयी दिल्ली : अमेरिका में नियामकीय बाधाएं झेल रही दवा निर्माता कंपनी रेनबैक्सी लैबोरेटीज को अपनी जेनरिक दवा वाल्सर्टन टेबलेट की अमेरिकी बाजार में बिक्री संबंधी मंजूरी मिल गयी है. यह उच्च रक्तचाप और हृदयाघात के उपचार में उपयोग की जाने वाली दवा है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया, उसके पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2014 2:25 PM

नयी दिल्ली : अमेरिका में नियामकीय बाधाएं झेल रही दवा निर्माता कंपनी रेनबैक्सी लैबोरेटीज को अपनी जेनरिक दवा वाल्सर्टन टेबलेट की अमेरिकी बाजार में बिक्री संबंधी मंजूरी मिल गयी है. यह उच्च रक्तचाप और हृदयाघात के उपचार में उपयोग की जाने वाली दवा है.

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया, उसके पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी ओहम लैबोरेटरीज को अमेरिकी स्वास्थ्य एवं दवा नियंत्रक प्रशासक :यूएसएफडीए: की ओर से उसकी दवा वाल्सर्टन टेबलेट को बेचने के संबंध में 180 दिनों की विशिष्ट विपणन मंजूरी मिल गयी है.

कंपनी वहां इस दवा को 40, 80, 160, और 320 मिग्रा क्षमता के टेबलेट के रप में बेचेगी. उल्लेखनीय है कि 2012 में इस दवा का पेटेंट समाप्त हो गया था और तभी से कंपनी इसकी जेनरिक दवा की विपणन मंजूरी लंबित थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version