अश्विनी लोहानी दूसरी बार एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त

नयी दिल्ली : रेलवे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अश्विनी लोहानी एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किये गये हैं. सरकार ने बुधवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया. एयर इंडिया के प्रमुख के रूप में लोहानी का यह दूसरा कार्यकाल होगा. सूत्रों ने बताया कि नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडल की समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 8:30 PM

नयी दिल्ली : रेलवे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अश्विनी लोहानी एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किये गये हैं. सरकार ने बुधवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया. एयर इंडिया के प्रमुख के रूप में लोहानी का यह दूसरा कार्यकाल होगा.

सूत्रों ने बताया कि नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडल की समिति ने बुधवार को उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी. एयर इंडिया में लोहानी का पहला कार्यकाल अगस्त, 2015 से अगस्त, 2017 तक था जिस दौरान उन्होंने उसे परिचालन मुनाफे में पहुंचने में मदद की. इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मेकेनिकल इंजीनियर्स (आईआरएसएमई) के अधिकारी लोहानी (60) अगस्त, 2017 में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किये गये थे और वह दिसंबर, 2018 में इस पद से सेवानिवृत्त हुए थे. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के नाते उनके सबसे पहले फैसलों में से एक उपहारों, रस्मी स्वागतों और विदाई समारोहों पर रोक लगाना था. भारत की सबसे तीव्र ट्रेन-ट्रेन 18 का श्रेय भी उन्हीं को जाता है. यह ट्रेन उद्घाटन के तौर पर दिल्ली से वाराणसी जायेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को इसका शुभारंभ करेंगे.

रेलवे के वरिष्ठतम नौकरशाह के रूप में लोहानी ही प्रतिष्ठित बुलेट ट्रेन भारत लाये. उनसे जुड़े लोगों का कहना है कि रेलवे और एयर इंडिया के प्रमुख के तौर पर वह अपने कार्यालय और कर्मचारियों के बीच का फासला खासकर व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम से दूर करने में समर्थ हुए. वह आईटीडीसी के अध्यक्ष और राष्ट्रीय राजधानी में रेल संग्रहालय के निदेशक भी रह चुके हैं. वह यांत्रिक अभियांत्रिकी में डिग्रीधारी हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version