आर वेंकटरमणन ने टाटा ट्रस्ट से दिया इस्तीफा, नोएल टाटा और जहांगीर सर रतन टाटा बनाये गये नये ट्रस्टी

नयी दिल्ली : टाटा ट्रस्ट ने बुधवार को कहा कि उसके प्रबंध न्यासी आर वेंकटरमणन ने इस्तीफा दे दिया है. बताया गया है कि उन्होंने दूसरी संभावनाओं पर काम करने के इरादे से इस्तीफा दिया है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, न्यासियों ने ट्रेंट लिमिटेड के चेयरमैन तथा टाटा इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक नोएल एन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 9:52 PM

नयी दिल्ली : टाटा ट्रस्ट ने बुधवार को कहा कि उसके प्रबंध न्यासी आर वेंकटरमणन ने इस्तीफा दे दिया है. बताया गया है कि उन्होंने दूसरी संभावनाओं पर काम करने के इरादे से इस्तीफा दिया है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, न्यासियों ने ट्रेंट लिमिटेड के चेयरमैन तथा टाटा इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक नोएल एन टाटा तथा परमार्थ कार्यों में लंबे समय से लगे जहांगीर सर रतन टाटा ट्रस्ट के न्यासी नियुक्त किये गये हैं.

इसे भी पढ़ें : Tata Trust और Mars बच्चों में पोषण की कमी पर मिलकर करेंगे यह काम…

टाटा ट्रस्ट ने एक बयान में कहा है कि वेंकटरमणन प्रबंध न्यासी और टाटा ट्रस्ट के न्यासी के पद की जिम्मेदारी 31 मार्च 2019 को छोड़ देंगे. फिलहाल, न्यासियों की एक समिति तत्काल प्रभाव से बनायी गयी है. वह न्यास का काम देखेगी और नये मुख्य कार्यपालक अधिकारी का चयन करेगी. इस समिति में ट्रस्ट के चेयरमैन रतन एन टाटा, उपाध्यक्ष विजय सिंह तथा वेणु श्रीनिवासन शामिल हैं.

टाटा ट्रस्ट के न्यासियों की बुधवार को बैठक हुई, जिसमें वेंकटरमणन के पद छोड़ने के आग्रह को स्वीकार कर लिया. उन्होंने ट्रस्ट के कार्यकारी न्यासी और प्रबंध न्यासी का पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लिया. उन्होंने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है, जब टाटा परिवार के सदस्यों वाले परमार्थ ट्रस्ट को कर छूट का दर्जा कथित रूप से वापस लेने की रिपोर्ट है. इसका कारण वेंकटरमणन को ट्रस्ट की ओर से पारितोषिक का भुगतान किया जाना है.

वेंकटरमणन के खिलाफ एयर एशिया इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का लाइसेंस हासिल करने को लेकर कथित रूप से भ्रष्ट तरीके अपनाने के आरोप में सरकारी नीतियों के साथ कथित हेराफेरी करने की कोशिश के आरोप में सीबीआई ने पिछले साल जांच की थी. हालांकि, उस समय टाटा ट्रस्ट ने उनका बचाव किया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version