सिंगापुर : भारतीय युवाओं को विमानन क्षेत्र में प्रशिक्षित करने के लिए भारत और सिंगापुर अलगे सप्ताह एयरो इंडिया शो के दौरान एक करार पर हस्ताक्षर करेंगे. इस करार के तहत बेंगलुरु और देश के अन्य स्थानों पर अकादमियों की स्थापना की जायेगी. ये अकादमी घरेलू एवं विदेशी विमानन क्षेत्रों में भारतीय युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए स्थानीय हब के रूप में काम करेंगे.
इसे भी देखें : Air India ने विमानन क्षेत्र में रचा इतिहास, इस्राइल की उड़ान के लिए सऊदी हवाई क्षेत्र का किया इस्तेमाल
भारतीय राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) की एयरोस्पेस एंड एविएशन सेक्टर स्किल काउंसिल कौशल विकास केंद्रों की स्थापना के लिए सिंगापुर पॉलिटेक्निक एवं सिंगापुर स्थित निजी क्षेत्र की कंपनी 22 फरवरी को समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे. एयरो इंडिया शो 2019 का आयोजन बेंगलुरु में 20-24 फरवरी के बीच किया जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.