UEM India का बदल गया नाम, अब तोशिबा वॉटर सॉल्यूशंस के रूप में जानी जायेगी कंपनी

नयी दिल्ली : तोशिबा समूह ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी यूईएम इंडिया का नाम बदलकर तोशिबा वॉटर सॉल्यूशंस कर दिया है. समूह ने मंगलवार को यह जानकारी दी. तोशिबा वॉटर सॉल्यूशंस के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक कोइची मत्सुई ने कहा कि कंपनी का तोशिबा नाम औपचारिक रूप से अपनाने से भारत और विदेशों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2019 6:43 PM

नयी दिल्ली : तोशिबा समूह ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी यूईएम इंडिया का नाम बदलकर तोशिबा वॉटर सॉल्यूशंस कर दिया है. समूह ने मंगलवार को यह जानकारी दी. तोशिबा वॉटर सॉल्यूशंस के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक कोइची मत्सुई ने कहा कि कंपनी का तोशिबा नाम औपचारिक रूप से अपनाने से भारत और विदेशों में उसका ग्राहक आधार बढ़ेगा.

इसे भी देखें : तोशिबा में 1.2 अरब डालर का घोटाला, अध्यक्ष सहित शीर्ष कार्यकारियों का इस्तीफा

तोशिबा ने मार्च 2018 में यूईएम में 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था. वर्तमान में यूईएम में तोशिबा कॉरपोरेशन की 56.11 फीसदी और तोशिबा इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस कॉरपोरेशन की हिस्सेदारी 43.89 फीसदी है. कंपनी ने बयान में कहा कि नया नाम 12 फरवरी 2019 से प्रभावी होगा और कंपनी के उत्पादों और सेवाओं में जल्द इसका इस्तेमाल किया जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version