नयी दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि स्टार्टअप के लिए की गयी पहलों के आधार पर वर्ष 2019 के लिए राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की रैंकिंग तय करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. मंत्रालय ने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत एक मई, 2018 से 30 जून, 2019 के बीच स्टार्टअप तंत्र को बढ़ावा देने के लिए राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की ओर से उठाये गये कदमों का मूल्यांकन किया जायेगा.
इसे भी देखें : ईज ऑफ डूइंग बिजनेस मामले में राज्यों की रैंकिंग शुरू, मार्च के अंत तक काम हो जायेगा पूरा
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रैंकिंग ढांचा 2019 में सात पहलुओं और 30 गतिविधियों पर ध्यान दिया जायेगा. इन पहलुओं में संस्थागत सहयोग, नियमों का सरलीकरण, सार्वजनिक खरीद प्रक्रिया को सरल बनाना एवं जागरूकता फैलाना जैसी चीजें शामिल हैं. मंत्रालय के तहत काम करने वाले उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श के बाद यह ढांचा तैयार किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.