Jio, BSNL के ग्राहक बढ़े, Vodafone Idea के सबसे ज्यादा घटे
नयी दिल्ली : देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या दिसंबर, 2018 में मामूली बढ़कर 119.7 करोड़ पर पहुंच गई. दिसंबर में सिर्फ रिलायंस जियो (Reliance Jio) और सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल (BSNL) ही ऐसी कंपनियां रहीं जिनके ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई […]
नयी दिल्ली : देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या दिसंबर, 2018 में मामूली बढ़कर 119.7 करोड़ पर पहुंच गई. दिसंबर में सिर्फ रिलायंस जियो (Reliance Jio) और सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल (BSNL) ही ऐसी कंपनियां रहीं जिनके ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ.
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर में रिलायंस जियो ने 85.64 लाख नये ग्राहक बनाये और उसके कुल कनेक्शनों की संख्या 28 करोड़ पर पहुंच गई.
वहीं, बीएसएनएल के कनेक्शनों की संख्या 5.56 लाख बढ़कर 11.4 करोड़ पर पहुंच गई. बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या में ऐसे समय बढ़ोतरी हुई है जबकि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी से भारी नुकसान की वजह से परिचालन बंद करने सहित अन्य विकल्प तलाशने को कहा है.
ट्राई की दिसंबर महीने की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर, 2018 के अंत तक देश में फोन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 119.78 करोड़ पर पहुंच गई, जो नवंबर 2018 के अंत तक 119.37 करोड़ थी.
इस तरह मासिक आधार पर ग्राहकों की संख्या में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. माह के अंत तक मोबाइल कनेक्शनों की संख्या 117.6 करोड़ हो गई. समीक्षाधीन महीने में वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या सबसे अधिक 23.3 लाख घटी.
इसके बावजूद यह 42 करोड़ ग्राहकों के साथ देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बनी हुई. माह के दौरान भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 15 लाख घटकर 34 करोड़ रह गई.
हालांकि, एयरटेल ने अपने तीसरी तिमाही के वित्तीय प्रदर्शन में कम राजस्व योगदान वाले 5.7 करोड़ ग्राहकों को गिनना बंद कर दिया है. इस तरह एयरटेल के ग्राहकों की प्रभावी संख्या दिसंबर के अंत तक 28.42 करोड़ रही.
टाटा टेलीसर्विसेज के मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 10 लाख की कमी आई. सार्वजनिक क्षेत्र की एमटीएनएल के ग्राहकों का आंकड़ा 3,963 घटकर 46,409 रह गया.
रिलायंस कम्युनिकेशंस के ग्राहकों की संख्या 1,929 घटकर 22,138 रह गई. दिसंबर में लैंडलाइन कनेक्शनों की संख्या घटकर 2.18 करोड़ पर आ गई. नवंबर में यह आंकड़ा 2.19 करोड़ था. बीएसएनएल के लैंडलाइन कनेक्शनों की संख्या में सबसे अधिक गिरावट आई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.