ICICI की पूर्व CEO चंदा कोचर के खिलाफ CBI ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर, देश छोड़ने की आशंका

नयी दिल्ली : सीबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है. पिछले महीने सीबीआई ने चंदा कोचर पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. लुकआउट सर्कुलर जारी करने के बाद सीबीआई ने सभी हवाईअड्डों के अधिकारियों को अलर्ट जारी कर दिया है, क्योंकि ऐसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2019 10:59 AM

नयी दिल्ली : सीबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है. पिछले महीने सीबीआई ने चंदा कोचर पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. लुकआउट सर्कुलर जारी करने के बाद सीबीआई ने सभी हवाईअड्डों के अधिकारियों को अलर्ट जारी कर दिया है, क्योंकि ऐसी आशंका है कि चंदा कोचर देश छोड़ कर जा सकती हैं.

टाइम्स अॅाफ इंडिया की खबर के अनुसार चंदा कोचर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. इस संबंध में उन्हें विश्वसनीय सूत्र से जानकारी मिली है. पिछले महीने एफआईआर दर्ज किये जाने के बाद दीपक कोचर और वीडियोकॉंन के वेणुगोपालन के खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस को भी रिवाइज किया गया है.

गौरतलब है कि वीडियोकॉन ग्रुप का पक्ष लेकर उसे ऋण सुविधा दिये जाने के मामले में नियमों का उल्लंघन किये जाने को लेकर चंदा कोचर के खिलाफ जांच हो रही है. यह लोन चंदा कोचर के पति की कंपनी को दिया गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version