19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप को शी जिनपिंग की पाती : अमेरिका-चीन के लिए फायदेमंद व्यापार समझौता

वाशिंगटन : चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखकर दोनों देशों के लिए फायदेमंद व्यापार समझौता होने की उम्मीद जाहिर की है. चीन के प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ट्रंप के समक्ष कई संवाददाताओं की मौजूदगी में यह पत्र पढ़ा. चीन का एक […]

वाशिंगटन : चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखकर दोनों देशों के लिए फायदेमंद व्यापार समझौता होने की उम्मीद जाहिर की है. चीन के प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ट्रंप के समक्ष कई संवाददाताओं की मौजूदगी में यह पत्र पढ़ा. चीन का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल व्यापार सौदे पर बात करने के लिए यहां आया हुआ है.

इसे भी देखें : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से शुक्रवार को मुलाकात करेंगे अमेरिकी अधिकारी, डोनाल्ड ट्रंप ने कड़वी बात…

पत्र के अनुसार, दोनों देशों के आर्थिक दलों के सघन परामर्श तथा हुई प्रगति से शी जिनपिंग उत्साहित हैं. शी ने कहा कि यह हमारे दोनों देशों तथा वृहद अंतरराष्ट्रीय समुदाय के हित में है. मेरी उम्मीद है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे का सम्मान करते हुए और दोनों के लिए फायदेमंद तालमेल रखते हुए काम जारी रखेंगे और द्विपक्षीय फायदे के अनुकूल करार पर पहुंचने के हमारे प्रयासों को तेज करेंगे.

शी ने अपने पत्र में ट्रंप द्वारा भेजे गये पत्र और वीडियो का भी जिक्र किया. शी ने कहा कि बहुत समय नहीं हुआ, आपने त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए विशेष पत्र भेजा था, जिसके साथ एक वीडियो भी था. उसे आपके नातियों और नातिन ने चीनी नववर्ष के उपलक्ष्य में मेरे और मेरी पत्नी के लिए बनाया था. हमने इसे बेहद पसंद किया और यह देखकर खुश हुए कि बच्चों की चीनी भाषा पर पकड़ बेहतर हो रही है. हमने वीडियो कई बार देखा और हमें लगा कि आपके प्यारे नातियों और नातिन के लिए यह जरूरी है.

ट्रंप ने संवाददाताओं को बताया कि शी जिस वीडियो का जिक्र कर रहे हैं, वह उनकी बेटी इवांका और दामाद जेयर्ड कुश्नर ने अपने बच्चों के साथ मिलकर बनाया था. उन्होंने कहा कि बच्चे काफी छोटे हैं, फिर भी उनकी चीनी भाषा काफी अच्छी है. ट्रंप ने चीन के प्रतिनिधि से मिलने के बाद ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा कि वह व्यापार समझौते की अंतिम शर्तों पर चर्चा करने के लिए अगले महीने फ्लोरिडा स्थित अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में शी जिनपिंग से मुलाकात भी कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि मैं शी से संभवत: मार-ए-लागो में मिलूंगा, संभवत: जल्दी ही, मार्च महीने में कभी भी. हमारे पास दो समय सारिणी है और हम इस पर योजना बना रहे हैं. हालांकि, दोनों नेताओं के बीच यह बैठक दोनों पक्षों के प्रतिनिधिमंडल के बीच जारी बातचीत की गति पर निर्भर करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें