22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5G की तैयारी कर रही Airtel, नोकिया की प्रौद्योगिकी का दम-खम परखेगी

बार्सिलोना : फिनलैंड की दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी नोकिया ने रविवार को कहा कि भारती एयरटेल कंपनी 5जी नेटवर्क के लिए उसके दूरसंचार उपकरणों का परीक्षण करने जा रही है. नोकिया का कहना है कि उसके तकनीक समाधान से 4जी और 5जी, दोनों पीढ़ी की सेवाएं पेश की जा सकती हैं. नोकिया के भारतीय बाजार […]

बार्सिलोना : फिनलैंड की दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी नोकिया ने रविवार को कहा कि भारती एयरटेल कंपनी 5जी नेटवर्क के लिए उसके दूरसंचार उपकरणों का परीक्षण करने जा रही है. नोकिया का कहना है कि उसके तकनीक समाधान से 4जी और 5जी, दोनों पीढ़ी की सेवाएं पेश की जा सकती हैं.

नोकिया के भारतीय बाजार प्रमुख संजय मलिक ने बयान में कहा, ‘5जी के लिए बेहद तेज स्पीड सुनिश्चित करने के लिए नेटवर्क तंत्र का आधुनिकीकरण महत्वपूर्ण है. हम भारती एयरटेल के साथ इसका परीक्षण करने पर विचार कर रहे हैं, जो कि 5जी प्रौद्योगिकी के लिए नेटवर्क तैयार करने में महत्वपूर्ण कदम है.’

बयान में कहा गया है कि यह परीक्षण एयरटेल की भारत में हाई स्पीड डेटा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने नेटवर्क को तैयार करने की रणनीति का हिस्सा है. नोकिया के एक अधिकारी ने कहा कि परीक्षण शुरू होने की तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन वह परीक्षण के लिए उपकरण के साथ तैयार है.

नोकिया ने कहा कि इस परीक्षण से सेवा प्रदाताओं के मौजूदा नेटवर्क के प्रदर्शन में सुधार करने में सक्षम है और तो और कंपनी को 5जी के लिए अपना नेटवर्क तैयार करने में भी मदद करेगा. निश्चित उद्देश्य के लिए इस्तेमाल होने वाले इस उपकरण को एंटिना के बीच में लगाया गया है. 5जी आने के साथ नेटवर्कों को डेटा प्रेषण के लिए भारी क्षमता की जरूरत होगी.

भारती एयरटेल के मुख्य तकनीक अधिकारी (सीटीओ) रणदीप सेखों ने कहा, ‘विश्वस्तरीय डिजिटल सेवाओं और मोबाइल ब्रॉडबैंक सेवाओं की खपत को पूरा करने के लिए नेटवर्क का उन्नतिकरण भी जरूरी है. नोकिया लंबे समय से हमारा साझेदार है और हम 5जी की अपनी यात्रा में आगे बढ़ने के लिए उनके समर्थन के तत्पर हैं.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें