चीन, वियतनाम, सऊदी अरब और म्यामां समेत कई देशों के लिए उड़ान शुरू करेगी इंडिगो

नयी दिल्ली : किफायती विमानन सेवाएं देने वाली कंपनी इंडिगो चीन, वियतनाम, म्यामां और सउदी अरब समेत अन्य देशों के लिए उड़ान शुरू करने की योजना बना रही है. कंपनी ने सोमवार को अपने कर्मचारियों से एक संवाद में इसकी जानकारी दी. इसे भी देखें : इंडिगो और गो एयर के 11 नियो विमान अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2019 4:25 PM

नयी दिल्ली : किफायती विमानन सेवाएं देने वाली कंपनी इंडिगो चीन, वियतनाम, म्यामां और सउदी अरब समेत अन्य देशों के लिए उड़ान शुरू करने की योजना बना रही है. कंपनी ने सोमवार को अपने कर्मचारियों से एक संवाद में इसकी जानकारी दी.

इसे भी देखें : इंडिगो और गो एयर के 11 नियो विमान अब नहीं भर सकेंगे उड़ान, डीजीसीए ने किया यह फैसला…

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजय दत्त ने कहा कि इंडिगो अंतरराष्ट्रीय बाजार में महत्वाकांक्षी विस्तार पर ध्यान दे रही है और नयी क्षमता का करीब 50 फीसदी इन्हीं बाजारों में खपायेगी. इंडिगो की घरेलू विमानन क्षेत्र में 42.50 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी के पास 200 से अधिक विमान हैं और रोजाना 1,300 से अधिक उड़ानें परिचालित करती है.

दत्त ने कहा कि हम चीन, वियतनाम, म्यामां, तुर्की, सउदी अरब और राष्ट्रमंडल देशों के लिए उड़ानें शुरू करेंगे और पहले से मौजूदा बाजारों में उड़ानों की संख्या बढ़ायेंगे. उन्होंने कहा कि कंपनी छोटे शहरों के लिए विमानन बुनियादी संरचना तैयार करना जारी रखेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version