नोकिया ने कहा, कुछ कंपनियों पर रोक से 5जी की शुरुआत में देरी होने की खबरें निराधार
बार्सिलोना : दूरसंचार क्षेत्र के लिए गियर बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने कहा कि यूरोप तथा अन्य हिस्सों में कुछ कंपनियों पर रोक की चल रही चर्चा से 5जी की शुरुआत की, उसकी योजना पर कोई असर नहीं पड़ेगा. नोकिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव सुरी ने कहा कि अमेरिका, दक्षिण कोरिया और […]
बार्सिलोना : दूरसंचार क्षेत्र के लिए गियर बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने कहा कि यूरोप तथा अन्य हिस्सों में कुछ कंपनियों पर रोक की चल रही चर्चा से 5जी की शुरुआत की, उसकी योजना पर कोई असर नहीं पड़ेगा. नोकिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव सुरी ने कहा कि अमेरिका, दक्षिण कोरिया और चीन जैसे विकसित बाजारों तथा भारत और लैटिन अमेरिका समेत उभरते बाजारों में 2021 तक 5जी प्रौद्योगिकी की शुरुआत हो जायेगी.
इसे भी देखें : 5G की तैयारी कर रही Airtel, नोकिया की प्रौद्योगिकी का दम-खम परखेगी
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कंपनियों के लिए सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता हो जायेगी, क्योंकि इस नेटवर्क के जरिये व्यापार की लाखों गोपनीय जानकारियों का आदान-प्रदान होने लगेगा. उन्होंने कुछ कंपनियों पर रोक लगाये जाने से 5जी की शुरुआत में देरी और अंतत: लागत में वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर कहा कि साफ कहें, तो तथ्य इन दावों के पक्ष में नहीं हैं. आखिरकार 5जी एक पारिस्थितिकी है, किसी का कॉपीराइट नहीं.
ऐसे कयास लगाये जाते रहे हैं कि चीन की कंपनी हुआवेई पर कई देशों में रोक लगाये जाने से 5जी की शुरुआत में देरी हो रही है और इससे लागत बढ़ रही है. कई देशों ने चीन की कंपनी हुआवेई से सामानों की खरीद पर रोक लगा दी है. ऐसी खबरें रही हैं कि हुआवेई के पास किसी अन्य कंपनी की तुलना में 5जी से संबंधित अधिक पेटेंट हैं.
सुरी ने यहां रविवार को कहा कि कोई एक कंपनी यह तय नहीं कर सकती है कि 5जी का विकास कब और कैसे होगा. इसकी शुरुआत किसी एक कंपनी पर निर्भर नहीं है. यह मुझे बेहद अतार्किक लगता है कि नोकिया अमेरिका की जरूरतों को पूरा कर सकती है, लेकिन यूरोपीय देशों की जरूरतों पर खरा नहीं उतर सकती है. नोकिया ने कहा कि 5जी से एक गीगाबिट प्रति सेकंड की स्पीड मिलेगी, जो 4जी की तुलना में 25 गुणा तेज है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.