नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को जानकारी दी कि उसने देश छोड़कर भाग चुके हीरा कारोबारी नीरव मोदी से जुड़ी 147.72 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की हैं. अधिकारियों ने बताया कि इन में गुजरात के सूरत और महाराष्ट्र के मुंबई की चल-अचल संपत्तियां शामिल हैं, इनका कुल बाजार मूल्य 147,72,86,651 रुपये है. जब्त की गयीं संपत्तियों में आठ कारें, संयंत्र और मशीनरी, आभूषणों की खेप, पेटिंग और कुछ इमारतें शामिल हैं.
इसे भी देखें : SBI ने नीरव मोदी समूह की तीन कंपनियों के खातों पर रोक लगायी
उल्लेखनीय है कि पंजाब नेशनल बैंक के साथ की गयी 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में नीरव मोदी वांछित हैं. उनकी समूह कंपनियां भी मामले में आरोपी हैं. एक अधिकारी के मुताबिक, उनकी कंपनियों में फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, फायरस्टार इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, राधेशिर ज्वैलरी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और रिथिम हाउस प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग निरोधी कानून 2002 के तहत संपत्तियों को कुर्क किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.