”फिलहाल भारत की ओर से नहीं रुकेगा समझौता एक्सप्रेस का परिचालन”

नयी दिल्ली : पाकिस्तान में वाघा से लाहौर तक समझौता एक्सप्रेस की यात्रा निलंबित होने की रिपोर्टो के बीच भारतीय रेलवे ने बुधवार को यह स्पष्ट करते हुए कहा कि यह ट्रेन अपने तय कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली से भारत के अटारी तक चलेगी. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने भारत में समझौता एक्सप्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 10:07 PM

नयी दिल्ली : पाकिस्तान में वाघा से लाहौर तक समझौता एक्सप्रेस की यात्रा निलंबित होने की रिपोर्टो के बीच भारतीय रेलवे ने बुधवार को यह स्पष्ट करते हुए कहा कि यह ट्रेन अपने तय कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली से भारत के अटारी तक चलेगी. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने भारत में समझौता एक्सप्रेस के संचालन के बारे में कहा कि फिलहाल, ट्रेन अपनी तय समयसारणी के अनुरूप चलेगी.

इसे भी देखें : पाकिस्तान का यू-टर्न, सिर्फ एक भारतीय पायलट के हिरासत में होने की बात कबूली

गौरतलब है कि समझौता एक्सप्रेस दिल्ली से हफ्ते में दो दिन बुधवार और रविवार को चलती है. यह लाहौर से सोमवार और गुरुवार को रवाना होती है. इस बीच, सूत्रों ने कहा कि यह ट्रेन बुधवार की रात को तय समय के अनुरूप 11 बजकर 10 मिनट पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. उस पर एसी कोच में चार यात्री जबकि गैर-एसी कोचों में 22 यात्री होंगे.

उधर, रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हमें समझौता एक्सप्रेस के परिचालन में किसी परिवर्तन के बारे में अधिकारियों से कोई निर्देश नहीं मिला है. दिल्ली और अटारी के बीच यह ट्रेन व्यावसायिक रूप से किसी स्टेशन पर नहीं रुकती. पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ पर भयावह हमले के बाद इस पर सवार होने वाले लोगों की संख्या में जबरदस्त गिरावट आयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version