नयी दिल्ली : औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी 2019 में बढ़कर 6.6 फीसदी रही. इसकी अहम वजह निश्चित खाद्य वस्तुओं की कीमतें बहुत ऊंची रहना है. श्रम मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी. औद्योगिक श्रमिकों के लिए अलग से तैयार किया जाने वाला उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) पिछले साल जनवरी में 5.11 फीसदी था. दिसंबर 2018 में यह मुद्रास्फीति 5.24 फीसदी रही थी.
इसे भी देखें : खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में घटकर 10 माह के निचले स्तर 3.69 फीसदी पर
बयान के अनुसार, जनवरी 2019 के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति 0.97 फीसदी बढ़ी है, जो दिंसबर 2018 में 0.96 फीसदी घटी थी. वहीं, जनवरी 2018 में यह 3.36 फीसदी थी. बयान के अनुसार, जनवरी 2019 के लिए अखिल भारतीय स्तर पर सीपीआई-आईडब्ल्यू छह अंक बढ़कर 307 अंक रहा. दिसंबर से तुलना करने पर यह 1.99 फीसदी बढ़ा है, जबकि जनवरी, 2018 की तुलना में यह 0.70 फीसदी बढ़ा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.