15वें वित्त आयोग के सदस्य बनाये गये पूर्व वित्त सचिव अजय नारायण झा
नयी दिल्ली : पूर्व वित्त सचिव अजय नारायण झा शुक्रवार को बतौर सदस्य 15वें वित्त आयोग में शामिल हुए. उन्होंने शक्तिकांत दास का स्थान लिया है. दास ने रिजर्व बैंक का गवर्नर बनने के बाद यह पद छोड़ दिया था. मणिपुर कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी झा 28 फरवरी को वित्त सचिव के […]
नयी दिल्ली : पूर्व वित्त सचिव अजय नारायण झा शुक्रवार को बतौर सदस्य 15वें वित्त आयोग में शामिल हुए. उन्होंने शक्तिकांत दास का स्थान लिया है. दास ने रिजर्व बैंक का गवर्नर बनने के बाद यह पद छोड़ दिया था. मणिपुर कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी झा 28 फरवरी को वित्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए.
इसे भी देखें : वित्त सचिव अजय नारायण झा को एक महीने का मिला सेवा विस्तार
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अजय नारायण झा आज सदस्य के तौर पर 15वें वित्त आयोग से जुड़ गये. उन्होंने शक्तिकांत दास की जगह ली है, जिन्होंने रिजर्व बैंक के गवर्नर के तौर पर नियुक्ति के बाद आयोग के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था. झा पूर्व आरबीआई गवर्नर वाईवी रेड्डी की अध्यक्षता वाले 14वें वित्त आयोग के सचिव भी रह चुके हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.