नयी दिल्ली : डाइचे बैंक के पूर्व चीफ रवनीत सिंह गिल ने शुक्रवार को यस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का कार्यभार संभाल लिया है. उनका कार्यकाल तीन साल का होगा. वे यस बैंक के पूर्व प्रमुख राणा कपूर की जगह लेंगे. राणा कपूर का कार्यकाल 31 जनवरी, 2019 को ही समाप्त हो गया था. राणा कपूर को पिछले साल के सितंबर महीने में ही रिजर्व बैंक की ओर से बैंक के प्रमुख का पद छोड़ने का निर्देश दिया गया था.
इसे भी देखें : डायचे बैंक इंडिया के चीफ रवनीत सिंह गिल यस बैंक के बनेंगे नये सीईओ, 31 जनवरी को राणा कपूर का कार्यकाल होगा समाप्त
यस बैंक ने शेयर बाजारों को दी गयी जानकारी में कहा है कि रवनीत सिंह गिल शुक्रवार को सीईओ और एमडी के तौर पर यस बैंक से जुड़े.आरबीआई ने तीन साल (एक मार्च, 2019 से 28 फरवरी, 2022) तक के लिए उनके कार्यकाल को मंजूरी दे दी है. गिल की नियुक्ति को जून, 2019 में आयोजित अंशधारकों की आगामी वार्षिक आम बैठक में मंजूरी दी जानी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.