रिलायंस इंडस्ट्रीज लॉजिस्टिक सर्विस देने वाली कंपनी ग्रैब और सी-स्क्वेयर को खरीदेगी
नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की इकाई रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स ने लॉजिस्टिक सेवा देने वाली कंपनी ग्रैब और सॉफ्टवेयर कंपनी सी-स्क्वेयर इंफो सॉल्यूशंस को खरीदने का करार किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी है. उसने कहा कि उसकी पूर्णस्वामित्व वाली अनुषंगी रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स ने ग्रैब ए […]
नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की इकाई रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स ने लॉजिस्टिक सेवा देने वाली कंपनी ग्रैब और सॉफ्टवेयर कंपनी सी-स्क्वेयर इंफो सॉल्यूशंस को खरीदने का करार किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी है. उसने कहा कि उसकी पूर्णस्वामित्व वाली अनुषंगी रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स ने ग्रैब ए ग्रब सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के शेयरों को खरीदने का करार किया है. यह सौदा 106 करोड़ रुपये का होगा.
उसने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स इसके बाद इसमें 40 करोड़ रुपये तक की राशि का निवेश करेगी. यह सौदा मार्च, 2021 तक पूरा होने का अनुमान है. कुल निवेश से ग्रैब में रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स की हिस्सेदारी 83 फीसदी हो जायेगी. कंपनी ने अलग से शेयर बाजार को बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स ने सी-स्कवेयर इंफो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के शेयर खरीदने का करार किया है. इसके लिए 22.04 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा.
उसने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स कंपनी में इसके बाद 60 करोड़ रुपये तक का और निवेश करेगी. इसे मिलाकर कंपनी में रिलायंस इन्वेस्टमेंट्स की सी स्क्वेयर में कुल 82 फीसदी हिस्सेदारी हो जायेगी. उसने कहा कि यह सौदा भी मार्च, 2021 तक पूरा होने का अनुमान है. सी-स्क्वायर का गठन 18 जुलाई, 2002 में हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.