नयी दिल्ली : लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी ने मंगलवार को अपनी सेडान कार ए6 का लाइफस्टाइल संस्करण भारतीय बाजार में उतारा. कंपनी ने इसकी कीमत 49.99 लाख रुपये रखी है. ऑडी इंडिया ने बयान जारी कर कहा है कि ए6 के इस नये संस्करण में कई नयी खूबियां जोड़ी गयी हैं.
राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद बोली शीला दीक्षित, आप के साथ नहीं होगा गठबंधन
इनमें पीछे की सीट पर बैठने वालों के मनोरंजन के लिए 25.65 सेमी के टचस्क्रीन वाले टैबलेट की सुविधा और मोबाइल कॉफी मशीन एस्प्रेसो की सुविधा उपलब्ध है. ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा कि ये नयी खूबियां नयी पीढ़ी के उपभोक्ताओं के लिए है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.