23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी निसान के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन को मिली जमानत

टोक्यो : जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी निसान मोटर के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन को मंगलवार को टोक्यो की एक अदालत ने जमानत दे दी. इस चौंकाने वाले फैसले के बाद दिग्गज कारोबारी घोसन करीब तीन महीने हिरासत में रहने के बाद रिहा हो सकते हैं. यह फैसला इस हाई-प्रोफाइल मामले में आया नया मोड़ है. पिछले […]

टोक्यो : जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी निसान मोटर के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन को मंगलवार को टोक्यो की एक अदालत ने जमानत दे दी. इस चौंकाने वाले फैसले के बाद दिग्गज कारोबारी घोसन करीब तीन महीने हिरासत में रहने के बाद रिहा हो सकते हैं. यह फैसला इस हाई-प्रोफाइल मामले में आया नया मोड़ है. पिछले साल 19 नवंबर को वित्तीय अनियमितताओं के संदेह में दिग्गज कारोबारी की गिरफ्तारी के बाद से जापान और कारोबारी जगत में काफी उथल-पुथल की स्थिति हैं.

इसे भी देखें : निसान के बाद अब मित्शुबिशी ने भी कार्लोस घोसन को दिखाया बाहर का रास्ता

स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, अदालत ने एक अरब येन (करीब 90 लाख डॉलर) पर जमानत दी, लेकिन अभियोजक पक्ष के फैसले के खिलाफ अपील करने की संभावना है. यहां तक कि उसे हिरासत में रखने के लिए घोसन के खिलाफ अतिरिक्त आरोप भी लगाये जा सकते हैं. जमानत की शर्तों के मुताबिक, घोसन जापान से बाहर नहीं जा सकते हैं और उन्हें अन्य शर्तों का पालन करना होगा. घोसन देश छोड़कर नहीं भागे और साक्ष्यों को नष्ट ना करें. इस लक्ष्य के साथ उन पर ये शर्तें लगायी गयी हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें