बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दर में की 0.10 फीसदी कटौती, कार और होम लोन होगा सस्ता
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने मंगलवार को अपनी मानक ब्याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती की है. इससे मकान, वाहन तथा अन्य कर्ज सस्ते होंगे. बैंक ने एक साल तक की अवधि की सभी परिपक्वता अवधि के कर्ज पर ब्याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती की है. […]
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने मंगलवार को अपनी मानक ब्याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती की है. इससे मकान, वाहन तथा अन्य कर्ज सस्ते होंगे. बैंक ने एक साल तक की अवधि की सभी परिपक्वता अवधि के कर्ज पर ब्याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती की है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि नयी ब्याज दर सात मार्च से प्रभावी होगी.
इसे भी देखें : दिवाली पर Bank of Baroda ने ब्याज दरों में की 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी, Home Loan लेना पड़ेगा महंगा
बैंक ने कहा है कि एक दिन तथा एक महीने की अवधि के कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) क्रमश: 8.25 फीसदी तथा 8.30 फीसदी होगी. इसी प्रकार, एक साल के लिए एमसीएलआर 8.65 फीसदी होगी, जो पहले 8.75 फीसदी थी. ज्यादातर खुदरा कर्ज अब एमसीएलआर से जुड़े हैं. उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक द्वारा पिछले महीने प्रमुख नीतिगत ब्याज दर रेपो में 0.25 फीसदी की कटौती के बाद बैंक ब्याज दर कम कर रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.