16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

108 दिन तक जेल में रहने के बाद रिहा किये गये निसान के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन

टोक्यो : निसान के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन 100 दिन से अधिक जेल में बिताने के बाद बुधवार को रिहा कर दिये गये. उन्हें एक ही दिन पहले टोक्यो की एक अदालत ने एक अरब येन यानी करीब 90 लाख डॉलर के मुचलके पर जमानत दी है. घोसन उत्तरी टोक्यो की जेल से बाहर निकले. […]

टोक्यो : निसान के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन 100 दिन से अधिक जेल में बिताने के बाद बुधवार को रिहा कर दिये गये. उन्हें एक ही दिन पहले टोक्यो की एक अदालत ने एक अरब येन यानी करीब 90 लाख डॉलर के मुचलके पर जमानत दी है. घोसन उत्तरी टोक्यो की जेल से बाहर निकले. वह सुरक्षाकर्मियों से घिरे हुए थे. घोसन को जमानत मिलना इस हाई-प्रोफाइल मामले में आया नया मोड़ है.

पिछले साल 19 नवंबर को वित्तीय अनियमितताओं के संदेह में घोसन की गिरफ्तारी के बाद से जापान और कारोबारी जगत में काफी उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई है. घोसन के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के तीन आरोप हैं. हालांकि, उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया है. इससे पहले भी वह दो बार जमानत की याचिका दायर कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी निसान के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन को मिली जमानत

जमानत की शर्तों के मुताबिक, घोसन जापान से बाहर नहीं जा सकते हैं. उनके संपर्क करने के माध्यमों को भी सीमित रखा गया है. क्योडो न्यूज एजेंसी के अनुसार, घोसन को सेल फोन का सीमित इस्तेमाल करने दिया जायेगा. वह कामकाजी दिनों में अपने वकील के कार्यालय में लगे सिर्फ एक कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकेंगे.

शर्तों के अनुसार, उन्हें अपने खिलाफ आरोप लगाने वालों तथा निसान के कार्यकारियों के साथ संपर्क करने से भी रोका गया है. निसान ने घोसन को जमानत मिलने पर कोई टिप्पणी नहीं की. कंपनी ने कहा कि यह अदालत और अभियोजक का मामला है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें