उच्च राजकोषीय घाटा व मुद्रास्फीति देश के लिए सबसे बडी चुनौतीः जेटली
नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि उच्च राजकोषीय घाटा और मुद्रास्फीति भारत के लिए बड़ी चुनौती हैं. जेटली ने कहा कि नवीनतम सरकारी आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2014-15 के पहले दो महीनों में भारत का राजकोषीय घाटा 2,408.37 अरब रुपए (40.05 अरब डॉलर), या पूरे साल के लक्ष्य का […]
नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि उच्च राजकोषीय घाटा और मुद्रास्फीति भारत के लिए बड़ी चुनौती हैं.
जेटली ने कहा कि नवीनतम सरकारी आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2014-15 के पहले दो महीनों में भारत का राजकोषीय घाटा 2,408.37 अरब रुपए (40.05 अरब डॉलर), या पूरे साल के लक्ष्य का 45.6 प्रतिशत था. मई में भारत के खुदरा खाद्य मुद्रास्फीति 9.04 प्रतिशत था.
जेटली ने कहा कि तीन चार वर्षों की निराशा के बाद इस निराशा को दूर करने के लिए सरकार इसके लिए कोई ठोस निर्णय लेगी.
गौरतलब है कि अरुण जेटली अगले ही सप्ताह 10 जुलाई को आम बजट पेश करेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.