बिहार में इंटरनेट यूजर्स की संख्या सबसे अधिक 35 फीसदी बढ़ी, 42 फीसदी महिलाएं भी करती हैं उपयोग

मुंबई : बिहार भले ही आर्थिक रूप से कमजोर राज्यों में गिना जाता रहा हो, लेकिन जब इंटरनेट इस्तेमाल की बात आती है, तो वह इसके इस्तेमाल में वृद्धि करने वाले राज्यों में सबसे तेज है. देश के राज्यों के मामले में शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बिहार में इंटरनेट यूजर्स की संख्या सर्वाधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2019 6:48 PM

मुंबई : बिहार भले ही आर्थिक रूप से कमजोर राज्यों में गिना जाता रहा हो, लेकिन जब इंटरनेट इस्तेमाल की बात आती है, तो वह इसके इस्तेमाल में वृद्धि करने वाले राज्यों में सबसे तेज है. देश के राज्यों के मामले में शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बिहार में इंटरनेट यूजर्स की संख्या सर्वाधिक 35 फीसदी बढ़ी है. कुल इंटरनेट यूजर्स में महिलाओं की भी 42 फीसदी हिस्सेदारी है.

इसे भी देखें : इंटरनेट इस्तेमाल करनेवाला भारत तीसरा बड़ा देश

दरअसल, देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या दहाई अंक की वृद्धि के साथ बढ़कर 2019 में 62.70 करोड़ पर पहुंच जायेगी. बाजार शोध एजेंसी कंटर आईएमआरबी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने से पहली बार देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 56.60 करोड़ के पार हो गयी है. एजेंसी ने आईक्यूब 2018 रिपोर्ट में कहा कि देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में 18 फीसदी की दर से वृद्धि दर्ज की गयी और ये दिसंबर, 2018 तक बढ़कर 56.60 करोड़ पर पहुंच गयी. यह कुल आबादी का 40 फीसदी है.

एजेंसी ने अनुमान किया है कि 2019 में इंटरनेट का यूजर्स की संख्या में दहाई अंकों में वृद्धि होगी और 2019 के अंत तक संख्या 62.70 करोड़ पर पहुंच जायेगी. रिपोर्ट में कहा गया कि इनमें 87 फीसदी यानी 49.30 करोड़ लोग इंटरनेट का नियमित उपयोग करने वाले हैं. नियमित यूजर्स उन लोगों को कहा जाता है, जिन्होंने पिछले 30 दिन में इंटरनेट का इस्तेमाल किया हो. करीब 29.30 करोड़ नियमित यूजर्स शहरी क्षेत्रों में हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 20 करोड़ नियमित इंटरनेट उपयोग करने वाले शामिल हैं.

एजेंसी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में 2018 में इंटरनेट यूजर्स की संख्या सात फीसदी की दर से बढ़कर 31.50 करोड़ पर पहुंच गयी. उसने कहा कि अब इंटरनेट अपनाने की अगुआई ग्रामीण क्षेत्र के लोग कर रहे हैं. पिछले साल ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 35 फीसदी बढ़ी है. रिपोर्ट में कहा गया, अनुमान है कि ग्रामीण भारत में अभी 25.10 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं, जिनके 2019 के अंत तक बढ़कर 29 करोड़ हो जाने का अनुमान है. राज्यों के मामले में शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बिहार में इंटरनेट यूजर्स की संख्या सर्वाधिक 35 फीसदी बढ़ी है. कुल इंटरनेट उपयोक्ताओं में महिलाओं की भी 42 फीसदी हिस्सेदारी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version