लैंको की तीस्ता पनबिजली परियोजना का अधिग्रहण करेगी एनएचपीसी

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएचपीसी को कर्ज में फंसी कंपनी लैंको की सिक्किम स्थित 500 मेगावाट की तीस्ता जल विद्युत परियोजना का अधिग्रहण करने की गुरुवार को मंजूरी दे दी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह जानकारी दी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की आर्थिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 4:21 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएचपीसी को कर्ज में फंसी कंपनी लैंको की सिक्किम स्थित 500 मेगावाट की तीस्ता जल विद्युत परियोजना का अधिग्रहण करने की गुरुवार को मंजूरी दे दी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह जानकारी दी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने एनएचपीसी लिमिटेड को सिक्किम स्थित लैंको तीस्ता जल विद्युत परियोजना का अधिग्रहण करने और इसे पूरा करने की मंजूरी दे दी.

इसे भी देखें : तीस्ता पनबिजली परियोजना की तीसरी इकाई शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये निर्णयों के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए जेटली ने कहा कि बिजली परियोजना के बचे कार्यों को पूरा करने के लिए एनएचपीसी को 574.04 करोड़ रुपये खर्च करने की भी मंजूरी दी गयी. परियोजना जुलाई, 2018 की कीमतों के आधार पर 5,748.04 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगी.

योजना के अनुसार, परियोजना से 240 करोड़ यूनिट बिजली तैयार होगी. इसकी पूरी क्षमता 500 मेगावाट होगी. तीस्ता-छह जलविद्युत परियोजना सिक्किम के सिरवाणी गांव में एक नदी जल विद्युत परियोजना है. परियोजना तीस्ता नदी बेसिन की विद्युत संभावनाओं का इस्तेमाल में लाने के लिए लगायी गयी है. परियोजना से अत्यधिक व्यस्त समय में बिजली की मांग पूरी की जा सकेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version