चालू वित्त वर्ष में 5000 नये एटीएम लगाएगा एसबीआइ

नयी दिल्‍ली : भारतीय स्टेट बैंक चालू वित्त वर्ष के दौरान 5,000 नये एटीएम लगाएगा. बैंक के प्रबंध निदेशक ए कृष्णकुमार ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमारी इस साल 3000-5000 एटीएम लगाने की योजना है. निदेशक ने बताया कि इस साल 31 मार्च तक एसबीआइ के पास कुल 43,515 एटीएम थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2014 7:57 AM

नयी दिल्‍ली : भारतीय स्टेट बैंक चालू वित्त वर्ष के दौरान 5,000 नये एटीएम लगाएगा. बैंक के प्रबंध निदेशक ए कृष्णकुमार ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमारी इस साल 3000-5000 एटीएम लगाने की योजना है. निदेशक ने बताया कि इस साल 31 मार्च तक एसबीआइ के पास कुल 43,515 एटीएम थे.

एटीएम में लोगों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर एसबीआइ ने यह योजना बनायी है. भीड़ के अलावे लोगों को अन्‍य बैंकोंकेएटीएम इस्‍तेमाल करने पर तय सीमा के बाद अतिरिक्‍त चार्ज देने होते हैं. बैंक ने लोगोंकोराहत देने की योजना के तहत यह फैसला लिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version