चीन ने हुआवेई के कानूनी हितों की रक्षा के लिए जतायी प्रतिबद्धता
बीजिंग : चीन ने हुआवेई पर आरोप लगाने को लेकर अमेरिका की आलोचना की और कहा कि वह अपने देश की कंपनियों के वैध अधिकारों की रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठायेगा. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है, जब अमेरिका ने ईरान पर लगाये प्रतिबंधों के […]
बीजिंग : चीन ने हुआवेई पर आरोप लगाने को लेकर अमेरिका की आलोचना की और कहा कि वह अपने देश की कंपनियों के वैध अधिकारों की रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठायेगा. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है, जब अमेरिका ने ईरान पर लगाये प्रतिबंधों के उल्लंघन को लेकर हुआवेई और इसके एक वरिष्ठ कार्यकारी के खिलाफ आरोप लगाया है. वहीं, अमेरिका के कई पश्चिमी सहयोगी देशों ने सुरक्षा की चिंताओं को लेकर हुआवेई पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है.
इसे भी देखें : हुआवेई ने अमेरिका की सरकार के खिलाफ शुरू किया कानूनी मुकदमा
वांग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह किसी भी ईमानदार और पक्षपात से मुक्त व्यक्ति के लिए स्पष्ट है कि किसी विशेष कंपनी और चीन के नागरिकों के खिलाफ उठाये गये हालिया कदम न सिर्फ वैधानिक मामला है, बल्कि पूरी तरह से राजनीतिक प्रताड़ना है. उन्होंने चीन के संभावित कदमों के बारे में कोई जानकारी दिये बिना कहा कि हमने कदम उठाये हैं और हम हर आवश्यक कदम उठाना जारी रखेंगे. हम चीन की कंपनियों और लोगों के वैधानिक अधिकारों की मजबूती से रक्षा करते रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि हुआवेई ने चीन की खुफिया एजेंसी की मदद करने के अमेरिका के आरोप के खिलाफ कानूनी मुकदमा शुरू किया है. वांग ने कंपनी के मुकदमे का समर्थन किया और कहा कि उसे चुपचाप कटने वाला भेड़ बनकर नहीं रह जाना चाहिए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.