19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: लंदन में आजाद घूम रहा है पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी, हर सवाल पर कहा- ”सॉरी, नो कॉमेंट”

नयी दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक घोटाले मामले में जिस भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को भारत सरकार खोज रही है, वह लंदन के वेस्ट एंड में शान से रह रहा है. यहां वह एक आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा है और वहीं हीरे का नया कारोबार भी भगोड़े ने शुरू कर दिया है. वह द […]

नयी दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक घोटाले मामले में जिस भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को भारत सरकार खोज रही है, वह लंदन के वेस्ट एंड में शान से रह रहा है. यहां वह एक आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा है और वहीं हीरे का नया कारोबार भी भगोड़े ने शुरू कर दिया है. वह द टेलीग्राफ के संवाददाता मिक ब्राउन को लंदन की सड़कों पर घूमता नजर आया जिसके बाद नीरव मोदी से ब्राउन ने सवाल-जवाब किया. उन्होंने नीरव मोदी से कई सवाल भी किये, जिसके जवाब में नीरव मोदी ने कई बार नो कमेंट कहा…

-रिपोर्टर ने जब नीरव से पूछा: आपके ऊपर कई लोगों के काफी सारे कर्ज हैं, इस बारे में आप क्या कहेंगे.

नीरव मोदी: ‘नो कॉमेंट’

-रिपोर्टर का सवाल: आपने जिनके पैसे लिए हैं, वे आपको ढूंढ रहे हैं.
नीरव मोदी: ‘सॉरी, नो कॉमेंट’

-रिपोर्टर का सवाल: उनका लंदन में कितने दिनों तक रहने का इरादा है.
सवाल पर चुप रहे नीरव मोदी

-रिपोर्टर का सवाल: अधिकारियों ने कहा है कि आपने पॉलिटिकल असाइलम के लिए अप्लाई किया है और उन्होंने यह भी कहा है कि आप प्रत्यर्पण आवेदन के अधीन हैं, क्या आपको लगता है कि आपका प्रत्पर्पण किया जाना चाहिए ?
नीरव मोदी: ‘सॉरी नो कॉमेंट’

-रिपोर्टर का सवाल: आप सारे सवालों पर चुप्पी नहीं साध सकते.
नीरव मोदी कुछ नहीं बोले

-रिपोर्टर का सवाल: आप अपने मित्र या सहयोगियों के बारे में कुछ बता सकते है.
नीरव मोदी ने कोई जवाब नहीं दिया.

-रिपोर्टर का सवाल: क्या आप अभी भी हीरे का कारोबार कर रहे हैं.
आगे किसी भी सवाल का जवाब दिये बिना नीरव मोदी टैक्सी लेकर निकल गया.

14 हजार करोड़ रुपये लेकर देश से चंपत होने का है आरोप
यहां चर्चा कर दें कि भारतीय अधिकारियों के आवेदन पर नीरव मोदी की गिरफ्तारी के लिए पिछले साल जुलाई में इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया, लेकिन अबतक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उसपर बैंक का 14 हजार करोड़ रुपये लेकर देश से चंपत होने का आरोप है. नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी ने पीएनबी में करीब 14 हजार करोड़ रुपये के घोटाले को अंजाम देने का काम किया है. घोटाले का पर्दाफाश होने से पहले दोनों पिछले साल जनवरी में ही भारत छोड़कर फरार हो गये थे.

नीरव मोदी के 45 करोड़ के बंगले को विस्फोटक से उड़ाया
मुंबई : 14,400 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक में धोखाधड़ी का मुख्य अभियुक्त भगोड़े हीरा जौहरी नीरव मोदी का महाराष्ट्र के रायगढ़ में समुद्र तट पर 30,000 स्केवेयर फुट बने अवैध बंगला को 30 किलो विस्फोटक से कुछ ही सेकेंड में ध्वस्त कर दिया गया. रायगढ़ के जिला कलेक्टर विजय सूर्यवंशी ने बताया कि यह एक नियंत्रित विस्फोट था. नियंत्रित विस्फोट के दौरान धूल का भारी गुबार उठा. कार्रवाई में लगे एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी मोदी के बंगले की कीमत 40 करोड़ रुपये आंकी गयी है. इडी द्वारा इस प्रॉपर्टी को सौंपे जाने के बाद सूर्यवंशी ने इसे गिराने के आदेश दिया. मंगलवार को बंगले में विस्फोटक लगाने के लिए पिलर में जगह बनाने के लिए मशीन से ड्रील किया गया. इसके लिए विशेष टेक्निकल टीम को बुलाया गया था. महाराष्ट्र सरकार ने पिछले साल इडी को पत्र लिख अलीबाग के नजदीक किहिम समुद्र तट पर स्थित बंगले को ध्वस्त करने के लिए अनुमति मांगी थी. इडी ने इस प्रॉपर्टी को कुर्क किया था. इसके बाद इडी ने यह बंगला सौंप दिया.

VIDEO

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें