”अब अंतिम और संक्षिप्त GST रिटर्न फॉर्म में घोषित कर देनदारी की तुलना कर सकते हैं करदाता”

नयी दिल्ली : जीएसटी नेटवर्क ने मंगलवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत पंजीकृत कारोबारी इकाइयां अब अंतिम और संक्षिप्त विवरण के साथ भरे गये बिक्री रिटर्न फॉर्म में घोषित कर देनदारी और उनके इनपुट टैक्स क्रेडिट दावे के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं. जीएसटीएन और नयी अप्रत्यक्ष कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2019 9:04 PM

नयी दिल्ली : जीएसटी नेटवर्क ने मंगलवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत पंजीकृत कारोबारी इकाइयां अब अंतिम और संक्षिप्त विवरण के साथ भरे गये बिक्री रिटर्न फॉर्म में घोषित कर देनदारी और उनके इनपुट टैक्स क्रेडिट दावे के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं. जीएसटीएन और नयी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को तकनीकी समर्थन उपलब्ध कराता है.

इसे भी देखें : जीएसटी वार्षिक रिटर्न जमा कराने का समय तीन महीने बढ़ा

जीएसटीएन ने अंतिम बिक्री रिटर्न (जीएसटीआर -1) में घोषित कर देनदारी को देखने और डाउनलोड करने की सुविधा दी है. साथ ही, संक्षिप्त बिक्री रिटर्न (जीएसटीआर -3 बी) में घोषित और भुगतान किये गये कर से जुड़े आंकड़े देखने की भी सुविधा दी है. किसी भी महीने के लिए जीएसटीआर-1 अगले महीने की 11 तारीख तक भरी जा सकती है. कारोबारियों को जीएसटीआर -3 बी रिटर्न और कर भुगतान हर महीने की 20 तारीख तक करना होता है.

जीएसटीएन ने बयान में कहा कि चूंकि जीएसटीआर-1 और जीएसटीआर-3 बी अलग-अलग भरे जाते हैं, तो ऐसी स्थिति में एक ऐसी सुविधा की जरूरत है, जो दोनों फॉर्मों में घोषित कर देनदारी को एक ही जगह पर दिखा सके. जीएसटी नेटवर्क ने कहा कि नयी सुविधा करदाताओं को इन दोनों देनदारियों को एक ही जगह पर देखने में सक्षम बनाती है, जिनकी तुलना की जा सकती है. इससे करदाता जीएसटी पोर्टल पर उनके द्वारा फाइल दोनों फॉर्मों के बीच किसी भी तरह के अंतर को देख सकेंगे.

जीएसटीएन ने करदाताओं को इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के आंकड़ों के बारे में जानकारी लेने की सुविधा दी है. इससे वह जीएसटीआर-3 बी में घोषित कर देनदारी जीएसटीआर-2 ए में अर्जित दावे का पता कर सकता है. जीएसटीआर-2 ए आपूर्तिकर्ता द्वारा जमा किये रिटर्न पर आधारित होता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version