ट्विटर में सीएफओ का पद संभालेंगे नोटो

नयी दिल्ली:ट्विटर ने एंथोनी नोटो को चीफ फिनांसियल ऑफिसर नियुक्त किया है. ये वहीं नोटो हैं जिन्होंने गोल्डमैन सैक्च ग्रुप में अपना योगदान दिया है. 46 वर्षिय नोटो कंपनी में माईक गुप्ता की जगह लेंगे. इन्होंने मई में ही गोल्डमैन सैक्च छोड़ा था. कंपनी में यह परिवर्तन अली रॉवघानी के इस्तीफे के लगभग तीन सप्ताह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2014 1:47 PM

नयी दिल्ली:ट्विटर ने एंथोनी नोटो को चीफ फिनांसियल ऑफिसर नियुक्त किया है. ये वहीं नोटो हैं जिन्होंने गोल्डमैन सैक्च ग्रुप में अपना योगदान दिया है. 46 वर्षिय नोटो कंपनी में माईक गुप्ता की जगह लेंगे. इन्होंने मई में ही गोल्डमैन सैक्च छोड़ा था.

कंपनी में यह परिवर्तन अली रॉवघानी के इस्तीफे के लगभग तीन सप्ताह के बाद देखा जा रहा है. अली ट्विटर में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे. सेंट फ्रांसिसको में ट्विटर का मुख्‍यालय है.इस सोशल नेटवर्किंग साईट का मुख्‍य उद्देश्‍य ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ना है.

नोटो पहले भी नेशनल फुटबॉल लीग में सीएफओ के रुप में कार्य कर चुके हैं. जानकारी के मुताबिक फुटबॉल उनका पसंदीदा खेल है. वे कॉलेज के जमाने में एक स्टार प्लेयर रह चुके हैं. उन्होंने 1990 में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व भी किया. नोटो ने रेंजर ट्रेनिंग भी ली है.उन्होंने काफी समय मिडील इस्ट में गुजारा.

ट्विटर ज्वाइन करने के कुछ देर बाद नोटो नेट्विटरपर लिखा कि ‘ट्विटर की टीम ज्वाइन करने पर मैं ज्यादा उत्साहित नहीं हो सकता. हर व्यक्ति के रिसर्च में मैं उनकी मदद करुंगा.’ नोटो की तनख्‍वाह 250,000 डॉलर है. वे 30 दिनों के अंदर ट्विटर को अपनी सेवा देना प्रारंभ कर देंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version