सीओओ ने कहा, भारत के साथ काम करेगा फेसबुक

नयी दिल्लीःभारत में 10 करोड यूजर्स और नौ लाख छोटे और मध्यम व्यवसायों के साथ जुडा होने वाला दुनिया का सबसे बडा सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक भारत में अपने निवेश को भुनाने की तैयारी में है. फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने आज कहा कि कंपनी अब भारत में अपने कारोबार से धन जुटाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2014 7:03 PM

नयी दिल्लीःभारत में 10 करोड यूजर्स और नौ लाख छोटे और मध्यम व्यवसायों के साथ जुडा होने वाला दुनिया का सबसे बडा सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक भारत में अपने निवेश को भुनाने की तैयारी में है. फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने आज कहा कि कंपनी अब भारत में अपने कारोबार से धन जुटाने की प्रक्रिया शुरु करेगी.

शेरिल ने कहा कि अमेरिका के बाद भारत फेसबुक का सबसे बडा उपयोगकर्ता है. उन्होने कहा कि हमने भारत में बहुत बडा निवेश किया है क्योंकि यह हमारे लिए बहुत बडा बाजार है. शेरिल ने इसके बारे में विस्तार से बताने से इनकार किया. शेरिल का कहना था कि हालांकि अमेरिका में हमारे सबसे ज्यादा यूजर्स हैं किन्तु भारत की जनसंख्या को देखते हुए ऐसी संभावना है कि यह भविष्य में सबसे बडा बाजार हो सकता है.

सैंडबर्ग ने कहा कि हम चाहते है कि छोटे व मध्यम व्यवसायी भी फेसबुक के जरिए अपना व्यवसाय फैलाए. इससे फेसबुक का भी और आगे जाएगा. शेरिल ने कहा कि भारत केवल फेसबुक के विकास में ही नहीं बल्कि व्यवसाय में भी मददगार है.

फेसबुक ने ग्लोबल स्तर पर अपने चार ऑपरेटिंग सेंटर स्थापित किये हैं जिनमें से एक भारत में है. भारत के अलावा तीन अन्य सेंटर डबलिन, आस्टिन व कैलिफोर्निया में है. पूरे विश्व में फेसबुक के 1 अरब 20 करोड यूजर्स हैं.

भारत में अपनी पहली यात्रा के अनुभव के बारे में शेरिल ने बताया कि भारत में अब बहुत कुछ बदल गया है. वह विश्व बैंक के एसोशिएट के रुप में कुष्ठ से संबंधित कार्यक्रम को लेकर 1991 में भारत आयी थी. उन्होने कहा किजब मैं 1991 में आयी थी, " मुझे याद है कि मैने अपने परिवार और दोस्तों को फैक्स भेजा था. भारत में अब काफी बदलाव आया है. यह वैश्विक अर्थव्यवस्था का एक हिस्सा है."

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version