अजीम प्रेमजी ने परोपकार फंड में की 52,750 करोड़ की वृद्धि
बेंगलुरू : विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेम जी ने अपने परोपकार प्रतिबद्धता के फंड में 52,750 करोड़ रुपये का इजाफा किया है. अजीम प्रेमजी ने इस बात की घोषणा कल की. इस वृद्धि के साथ ही उनके परोपकार का फंड 145,000 करोड़ हो गया है. अजीम प्रेमजी का परोपकार फाउंडेशन इस वृद्धि के साथ ही […]
बेंगलुरू : विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेम जी ने अपने परोपकार प्रतिबद्धता के फंड में 52,750 करोड़ रुपये का इजाफा किया है. अजीम प्रेमजी ने इस बात की घोषणा कल की. इस वृद्धि के साथ ही उनके परोपकार का फंड 145,000 करोड़ हो गया है.
अजीम प्रेमजी का परोपकार फाउंडेशन इस वृद्धि के साथ ही दुनिया के बड़े परोपकारी फाउंडेशन में शामिल हो गया है. 73 साल के अजीम प्रेमजी ने उस परंपरा को आगे बढ़ाया है जिसकी नींव बिल गेट्स और वारेन बफेट ने रखी थी. इन्होंने अपनी आय का 50 प्रतिशत परोपकार पर खर्च करने का संकल्प लिया है.
अजीम प्रेमजी के अलावा बिल गेट्स और उनकी पत्नी का फाउंडेशन परोपकार पर 40 बिलियन डालर खर्च करता है, जबकि फोर्ड फाउंडेशन 12 मिलियन डालर.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.