Airtel ने उड़ान के दौरान मोबाइल सर्विस के लाइसेंस के लिए किया आवेदन

नयी दिल्ली : भारती समूह की कंपनी इंडो टेलीपोर्ट्स ने घरेलू एवं विदेशी विमानों में उड़ान के दौरान कॉलिंग तथा डेटा सेवाएं देने के लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारती एयरटेल की अनुषंगी इंडो टेलीपोर्ट्स ने इस लाइसेंस के लिए दूरसंचार विभाग के पास आवेदन किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 4:36 PM

नयी दिल्ली : भारती समूह की कंपनी इंडो टेलीपोर्ट्स ने घरेलू एवं विदेशी विमानों में उड़ान के दौरान कॉलिंग तथा डेटा सेवाएं देने के लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारती एयरटेल की अनुषंगी इंडो टेलीपोर्ट्स ने इस लाइसेंस के लिए दूरसंचार विभाग के पास आवेदन किया है. उन्होंने कहा कि आवेदन अभी विचाराधीन है. हालांकि, एयरटेल ने इस बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की है.

इसे भी देखें : Airtel में टाटा टेलीसर्विसेज के मर्जर का रास्ता हुआ साफ, NCLT ने दी मंजूरी

पिछले महीने ह्यूज्स कम्यूनिकेशन इंडिया देश में इन-फ्लाइट एंड मैरीटाइम कनेक्टिविटी (आईएफएमसी) लाइसेंस पाने वाली पहली कंपनी बनी. नील्को की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी टाटानेट सर्विसेज ने भी छह मार्च को इसका लाइसेंस मिलने की घोषणा की. सरकार ने आईएफएमसी लाइसेंस के बारे में पिछले साल दिसंबर में अधिसूचना जारी की थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version