23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IDBI Bank को रिजर्व बैंक ने प्राइवेट बैंक की कैटेगरी में रखा, LIC ने जनवरी में ही किया था शेयरों की हिस्सेदारी का अधिग्रहण

मुंबई : जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के द्वारा 51 फीसदी की बहुलांश हिस्सेदारी अधिग्रहण करने के बाद रिजर्व बैंक ने संकटग्रस्त आईडीबीआई बैंक को निजी क्षेत्र के बैंक की श्रेणी में रख दिया है. एलआईसी के आईडीबीआई बैंक में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद यह कदम उठाया गया है. एलआईसी ने संकट में फंसे […]

मुंबई : जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के द्वारा 51 फीसदी की बहुलांश हिस्सेदारी अधिग्रहण करने के बाद रिजर्व बैंक ने संकटग्रस्त आईडीबीआई बैंक को निजी क्षेत्र के बैंक की श्रेणी में रख दिया है. एलआईसी के आईडीबीआई बैंक में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद यह कदम उठाया गया है. एलआईसी ने संकट में फंसे आईडीबीआई बैंक में नियंत्रणकारी 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण जनवरी में पूरा किया.

इसे भी देखें : IDBI Bank की 51 फीसदी हिस्सेदारी विलय के लिए LIC ने तैयारी कर ली पूरी, अब जल्द ही कर सकता है अधिग्रहण

आरबीआई ने अपने एक बयान में कहा कि रिजर्व बैंक ने नियामकीय मकसद से 21 जनवरी, 2019 से आईडीबीआई बैंक को निजी क्षेत्र के बैंक की श्रेणी में रखा है. एलआईसी के आईडीबीआई बैंक में चुकता शेयर पूंजी का 51 फीसदी अधिग्रहण के बाद बैंक को निजी श्रेणी में डाला गया है.

आईडीबीआई बैंक को आरबीआई के तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई रूपरेखा के अंतर्गत रखा गया है. यह कंपनियों को दिये जाने वाले कर्ज तथा शाखा विस्तार, वेतन वृद्धि और अन्य नियमित गतिविधियों पर रोक लगाता है. हालांकि, बैंक ने अपने नये शेयरधारक एलआईसी के साथ मिलकर बैंक तथा बीमा को एक छत के नीचे लाने को लेकर पुनरुद्धार रणनीति तैयार की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें