11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट को लेकर उम्मीदों के रथ पर सवार सेंसेक्स व निफ्टी नये रिकॉर्ड पर

मुंबई:बजट को लेकर उम्मीदें बढने से बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स व नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गये. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि अगले सप्ताह पेश किये जानेवाले बजट में राजकोषीय मजबूती व आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए मजबूत कदम उठाये जायेंगे. वित्त मंत्री […]

मुंबई:बजट को लेकर उम्मीदें बढने से बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स व नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गये. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि अगले सप्ताह पेश किये जानेवाले बजट में राजकोषीय मजबूती व आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए मजबूत कदम उठाये जायेंगे. वित्त मंत्री के इस बयान के बाद बजट को लेकर निवेशकों की उम्मीद और बढ़ गयी है.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 324.86 अंक या 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ नयी रिकॉर्ड ऊंचाई 25,841.21 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान इसने अपना सर्वकालिक 25,864.53 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था. लगातार चौथे दिन सेंसेक्स लाभ के साथ बंद हुआ है.वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.45 अंक या 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 7,725.15 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान इसने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर 7,732.40 अंक भी छुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में इन्फोसिस व गेल के अलावा अन्य लाभ के साथ बंद हुए. सेसा स्टरलाइट, मारुति-सुजुकी, एनटीपीसी व एचडीएफसी बैंक के शेयरों में अच्छी बढ़त दर्ज हुई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें