इंफोसिस में विशाल सिक्‍का को मिलेगा 30 करोड़ का सैलरी पैकेज

नयी दल्ली : इंफोसिस के नये सीईओ विशाल सिक्‍का को 30 करोड़ रुपये को पैकेज मिलने वाला हैं. देश की मशहूर सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस अपने नये सीईओ विशाल सिक्का को लगभग 50.1 लाख डॉलर (30 करोड़ रुपये) का सैलरी पैकेज देने वाली है. सिक्का अगस्त में अपना पदभार संभालने वाले हैं. वह एस डी शिबुलाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2014 10:01 AM

नयी दल्ली : इंफोसिस के नये सीईओ विशाल सिक्‍का को 30 करोड़ रुपये को पैकेज मिलने वाला हैं. देश की मशहूर सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस अपने नये सीईओ विशाल सिक्का को लगभग 50.1 लाख डॉलर (30 करोड़ रुपये) का सैलरी पैकेज देने वाली है. सिक्का अगस्त में अपना पदभार संभालने वाले हैं. वह एस डी शिबुलाल की जगह लेंगे.सिक्‍का देश में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले प्रोफेशनल बन जाएंगे.

कंपनी सूत्रों के हवाले से खबर है कि सिक्‍का को 5.3 करोड़ रुपये बेसिक सैलरी और 24.9 करोड़ रुपये वेरिएबल पे के तौर पर दी जाएगी. हालांकि सिक्‍का को पिछले वेतन की तुलना में इंफोसिस उन्‍हें बहुत कम सैलरी पैकेज दे दे रही है. इससे पहले विशाल सिक्‍का को जर्मनी की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी सैप में बतौर मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के तौर पर उन्‍हें सालाना करीब 42.3 लाख यूरो यानी करीब 34.2 करोड़ रुपये दिये जाते थे. सिक्‍का सैप में मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के अलवा कार्यकारी बोर्ड के सदस्य भी थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version