नयी दिल्ली : उद्योग जगत ने राजनीतिक दलों को अगले पांच साल के दौरान आर्थिक क्षेत्र में अमल में लाये जाने वाले जरूरी सुधारों और 10 करोड़ से अधिक रोजगार पैदा करने के लिए सात सूत्री एजेंडे पर अमल का सुझाव दिया है. उद्योगों ने खेती के क्षेत्र में आधुनिक तौर तरीके अपनाने, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के विस्तार, औद्योगिक क्षेत्र में चौथी औद्योगिक क्रांति लाने और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के मामले में कारोबार सुगमता बढ़ाने, पर्यटन, निर्यात क्षेत्र में वृद्धि की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दिया है.
इसे भी देखें : नये वर्ष में करीब 10 लाख नये रोजगार के अवसर, चुनावी सीजन के कारण इस वर्ष होगी 8 से 10% वेतन वृद्धि
उद्योगों के मुताबिक, एमएसएमई क्षेत्र में यदि कारोबार सुगमता को और बेहतर बनाया जाता है, तो क्षेत्र में अगले पांच साल के दौरान ढाई करोड़ नये रोजगार पैदा किये जा सकते हैं. देश के सबसे पुराने पीएचडी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल का मानना है कि चौथी औद्योगिक क्रांति और अगले दौर के आर्थिक सुधारों के बाद अगले पांच साल (2023-24) तक 9 से 10 फीसदी तक की आर्थिक वृद्धि के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था 5,000 अरब डॉलर के स्तर तक पहुंच जायेगी.
पीएचडी मंडल की गुरुवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार, उसके अध्यक्ष राजीव तलवार ने कहा कि तीव्र आर्थिक वृद्धि के लिए पर्यटन क्षेत्र में तुरंत कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र न केवल विदेशी मुद्रा प्राप्ति के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि इस क्षेत्र में कुशल, अर्धकुशल और आम लोगों के लिए अगले पांच साल में ही चार करोड़ रोजगार के अवसर पैदा हो सकते हैं.
विज्ञप्ति के अनुसार, अर्थव्यवस्था में तेजी आने के साथ ही बेहतर परिवहन व्यवस्था की जरूरतें भी काफी बढ़ जाती हैं. विमान सेवाओं और अधिक संख्या में उड़ानों का होना जरूरी है. अधिक संख्या में टैक्सी सेवाओं की आवश्यकता होती है. इसके साथ ही, शहर के भीतर और एक शहर से दूसरे शहर के लिए बेहतर बस सेवा होना भी जरूरी है.
राजीव तलवार ने कहा कि कृषि क्षेत्र पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. कृषि क्षेत्र में अब स्मार्ट फार्मिंग की तरफ बढ़ाया जाना चाहिए. परंपरागत खेती के क्षेत्र में व्याप्त बेराजगारी को अब कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण निर्यात में लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण निर्यात को 2023- 24 तक मौजूदा 30 अरब डॉलर से बढ़ाकर 100 अरब डॉलर तक ले जाना चाहिए. इससे क्षेत्र में दो करोड़ नये रोजगार के अवसर पैदा होंगे. कृषि उत्पादों को देशभर में कहीं भी बेचने के लिए नियमों को सरल बनाया जाना चाहिए.
तलवार ने कहा कि विनिर्माण उद्योग में क्षमता और कुशलता बढ़ने से भारत को विनिर्माण क्षेत्र में दुनिया का बड़ा केंद्र बनने की क्षमता है. इससे देश के सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण क्षेत्र का हिस्सा 2023-24 तक बढ़कर 25 फीसदी तक पहुंच सकेगा. निर्यात कारोबार को नये सिरे से बेहतर बनाने की आवश्यकता है. निर्यात कारोबार के लिए बेहतर सुविधाओं का निर्माण कर अगले पांच साल के दौरान क्षेत्र में एक करोड़ नये रोजगार सृजित किये जा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में खर्च बढ़ाकर जीडीपी का छह फीसदी तक किया जाना बेहतर होगा. प्रत्येक एक किलोमीटर के दायरे में एक स्कूल होना चाहिए और 10 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज. राजीव तलवार ने स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च को जीडीपी के ढाई फीसदी तक बढ़ाने का सुझाव दिया. समावेशी स्वास्थ्य और गुणवत्ता वाली शिक्षा के क्षेत्र में पांच साल के दौरान एक करोड़ नये रोजगार पैदा किये जा सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.