30 मार्च को भूख हड़ताल करेंगे आईडीबीआई बैंक के अधिकारी, कामकाज पर पड़ेगा असर

नयी दिल्ली : आईडीबीआई बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसका अखिल भारतीय अधिकारी संगठन विभिन्न मांगों को लेकर 30 मार्च को एक दिन की देशव्यापी भूख हड़ताल करेगा. बैंक ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि उसे विभिन्न मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय आईडीबीआई अधिकारी संगठन (एआईआईडीबीआईओए) से 30 मार्च, 2019 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 4:12 PM

नयी दिल्ली : आईडीबीआई बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसका अखिल भारतीय अधिकारी संगठन विभिन्न मांगों को लेकर 30 मार्च को एक दिन की देशव्यापी भूख हड़ताल करेगा. बैंक ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि उसे विभिन्न मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय आईडीबीआई अधिकारी संगठन (एआईआईडीबीआईओए) से 30 मार्च, 2019 को एकदिवसीय देशव्यापी भूख हड़ताल की सूचना मिली है.

इसे भी पढ़ें : RBI ने आईडीबीआई बैंक का नाम बदलने के प्रस्ताव को किया खारिज

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा आईडीबीआई बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने आईडीबीआई को निजी बैंक घोषित किया है. अधिकारी संगठन आरबीआई के इसी फैसले का विरोध कर रहा है. आईडीबीआई बैंक का फंसा कर्ज बढ़ने से चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका घाटा बढ़कर 4,185.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.

दिंसबर 2018 को समाप्त तिमाही में बैंक का सकल एनपीए बढ़कर उसके सकल कर्ज के 29.67 फीसदी पर पहुंच गया था. एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 24.72 फीसदी था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version