सुब्रत राय ने सुप्रीम कोर्ट से पेरोल पर रिहाई का अनुरोध किया
नयी दिल्ली: पिछले चार महीने से जेल में बंद सहारा प्रमुख सुब्रत राय ने उच्चतम न्यायालय से पेरोल की मांग की है. उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया कि उन्हें अपनी संपत्तियां बेचकर जमानत हेतु दस हजार करोड़ रुपये का बंदोबस्त करने के लिये 40 दिन के पेरोल पर छोड़ा जाये. राय ने निवेशकों का धन […]
नयी दिल्ली: पिछले चार महीने से जेल में बंद सहारा प्रमुख सुब्रत राय ने उच्चतम न्यायालय से पेरोल की मांग की है. उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया कि उन्हें अपनी संपत्तियां बेचकर जमानत हेतु दस हजार करोड़ रुपये का बंदोबस्त करने के लिये 40 दिन के पेरोल पर छोड़ा जाये. राय ने निवेशकों का धन लौटाने के लिए न्यूयार्क और लंदन के आलीशान होटल बेचने की इच्छा व्यक्त की है.
न्यायमूर्ति तीरथ सिंह ठाकुर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सहारा की इन अंतरराष्ट्रीय संपत्तियों को बेचने के बारे में कुछ आशंकायें व्यक्त की और कहा कि कंपनी को पहले देश में अपनी संपत्तियों का निस्तारण करना चाहिए.
राय की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने कहा कि देश में स्थित संपत्तियों को बेचने से हो सकता है कि पांच हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था नहीं हो. उन्होंने राय को न्यूयार्क में होटल ड्रीम डाउनटाउन और द प्लाजा और लंदन में ग्रासवेनर हाउस को बेचने की अनुमति देने का अनुरोध करते हुये कहा कि इनके लिये बातचीत जारी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.