बीएसइ में तीन घंटे ठप रही ट्रेडिंग

मुंबई:भारत के प्रमुख स्टॉक मार्केट सूचकांक बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसइ) में तकनीकी खामी के कारण गुरुवार को तीन घंटे तक कारोबार ठप रहा. माना जा रहा है कि हार्डवेयर की समस्या के कारण पहले सत्र का कारोबार नहीं हो सका. बीएसइ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) आशीष कुमार चौहान ने बताया कि हर दिन 8,000 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2014 9:55 AM

मुंबई:भारत के प्रमुख स्टॉक मार्केट सूचकांक बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसइ) में तकनीकी खामी के कारण गुरुवार को तीन घंटे तक कारोबार ठप रहा. माना जा रहा है कि हार्डवेयर की समस्या के कारण पहले सत्र का कारोबार नहीं हो सका. बीएसइ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) आशीष कुमार चौहान ने बताया कि हर दिन 8,000 से 10,000 लोग सर्वर से कनेक्ट रहते हैं. लेकिन गुरुवार को यह संख्या 2,000 रह गयी. फलस्वरूप एक्सचेंज को 9:43 बजे एक्सचेंज को ट्रेडिंग बंद करनी पड़ी. एक्सचेंज का काम अपराह्न् 12:40 बजे शुरू हो गया.

उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में पहली बार ऐसा हुआ है, जब नेटवर्क पूरी तरह ठप हो गया. उन्होंने कहा कि इस तकनीकी खामी की वजह से किसी को कोई वित्तीय नुकसान नहीं हुआ. जिस समय सर्वर ठप हुआ, बुक किये गये सभी ऑर्डर रद्द कर दिये गये. समाचार एजेंसी रायटर्स ने डीलरों के हवाले से कहा कि बीएसइ पर शेयर मूल्यों को अपडेट नहीं किया गया. गुरु वार सुबह 25,875 अंक पर खुला बीएसइ का सूचकांक 12:45 बजे दोबारा खुला, तो यह 11 अंक गिर कर 25,830 अंक पर था. वहीं निफ्टी आठ अंक गिर कर 7,718 अंक पर आ गया.

जांच के लिए बनी कमेटी
बंबई स्टॉक एक्सचेंज ने मामले की जांच के लिए एक समिति बनायी है, जो इसकी वजह का पता लगा कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. जांच समिति में बीएसइ के अधिकारी, सॉफ्टवेयर वेंडर एचसीएल कॉमनेट और हार्डवेयर निर्माता कंपनी सिस्को के प्रतिनिधि शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version