बहुत जल्द ही चीन-अमेरिका के Trade War का होने वाला The End, जानिये कैसे…?

बीजिंग : अमेरिका और चीन के बीच चल रहा व्यापार युद्ध (ट्रेड वार) अब जल्द ही समाप्त हो सकता है. इन दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी देशों के वार्ताकारों के बीच व्यापार बातचीत एक बार फिर से शुरू होगी. दरअसल, विश्व की दो आर्थिक महाशक्तियां महीनों से व्यापार मोर्चे पर चल रही जंग को समाप्त करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 4:36 PM

बीजिंग : अमेरिका और चीन के बीच चल रहा व्यापार युद्ध (ट्रेड वार) अब जल्द ही समाप्त हो सकता है. इन दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी देशों के वार्ताकारों के बीच व्यापार बातचीत एक बार फिर से शुरू होगी. दरअसल, विश्व की दो आर्थिक महाशक्तियां महीनों से व्यापार मोर्चे पर चल रही जंग को समाप्त करने के लिए समझौते से महज कुछ कदम दूर हैं.

इसे भी देखें : अमेरिकी ट्रेड वार से चीन को हो रहा भारी आर्थिक नुकसान, फरवरी में 20 फीसदी से अधिक गिरा निर्यात

अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर और वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन के चीन के शीर्ष आर्थिक अधिकारी और उप प्रधानमंत्री लियू हे के साथ बीजिंग में फिर से वार्ता करने की संभावना है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जतायी है कि वह जल्द ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ समझौते पर हस्ताक्षर को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं. दोनों देशों के बीच समझौते को लेकर अभी बातचीत जारी है.

हालांकि, लाइटहाइजर ने बीजिंग में होने वाली बैठक से पहले नेशनल पब्लिक रेडियो से बातचीत में कहा कि मैं उम्मीद कर रहा हूं, लेकिन बहुत ज्यादा आशान्वित नहीं हूं. यदि एक बेहतर समझौता होता है, तो हम उसके साथ जायेंगे. यदि नहीं होता है, तो हम दूसरी योजना तलाशेंगे.

वहीं, चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने गुरुवार को एक बार फिर दोहराया कि बौद्धिक संपदा अधिकार का उल्लंघन करने वालों को दंड देने की अपनी बात पर हम प्रतिबद्ध है. बौद्धिक संपदा अधिकार अमेरिका की मुख्य चिंताओं में से एक है. उन्होंने कहा कि हम फिर से विदेशी कंपनियों के बाजार पहुंच का दायरा बढ़ायेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version