और बढ सकती है महंगाई, रसोई गैस व मिट्टी तेल के दाम बढाने का प्रस्ताव
नयी दिल्लीः पेट्रोलियम मंत्रालय ने सिफारिश किया है कि गैस सिलेंडर के दाम 250 रुपये बढ़ाये जाएं. आज की गयी सिफारिश में रसोई गैस के साथ-साथ केरोसिन के दाम भी बढ़ाने का प्रस्ताव है. पेट्रोलियम मंत्रालय घरेलू रसोई गैस के दाम 250 रुपये प्रति सिलेंडर और राशन में बिकने वाले मिट्टी तेल का दाम 4 […]
नयी दिल्लीः पेट्रोलियम मंत्रालय ने सिफारिश किया है कि गैस सिलेंडर के दाम 250 रुपये बढ़ाये जाएं. आज की गयी सिफारिश में रसोई गैस के साथ-साथ केरोसिन के दाम भी बढ़ाने का प्रस्ताव है.
पेट्रोलियम मंत्रालय घरेलू रसोई गैस के दाम 250 रुपये प्रति सिलेंडर और राशन में बिकने वाले मिट्टी तेल का दाम 4 रुपये प्रति लीटर बढाने की विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को लेकर मंत्रिमंडल की राजनीतिक मामलों की समिति (सीसीपीए) के समक्ष प्रस्ताव रख सकता है.
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय डीजल, मिट्टी तेल और रसोई गैस के दाम पर विचार करने के वास्ते सीसीपीए का मसौदा तैयार कर रहा है.
पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के डीजल के दाम में 40 से 50 पैसे प्रतिमाह वृद्धि करने के फैसले की पुष्टि करते हुये मंत्रालय संभवत: इसके दाम में 3.40 रुपये प्रति लीटर का नुकसान समाप्त होने तक वृद्धि जारी रखने का प्रस्ताव कर सकता है.
मंत्रालय चाहता है कि सीसीपीए उसे डीजल के दाम नियंत्रण मुक्त करने की अनुमति दे जैसा कि पेट्रोल के मामले में किया गया. पेट्रोल के दाम जून 2010 में नियंत्रण मुक्त किये जा चुके हैं. पेट्रोल के दाम नियंत्रण मुक्त होने के बाद से हर महीने की पहली और 16वीं तारीख को दाम की समीक्षा की जाती है. कुछ मौकों को छोडकर तबसे पेट्रोल के दाम उसकी वास्तविक लागत के अनुरुप तय हो रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.