फरवरी में नौ फीसदी घटा भारतीय कंपनियों का विदेशी कर्ज
मुंबई : भारतीय कंपनियों का विदेशी ऋण फरवरी महीने में नौ फीसदी घटकर 2.81 अरब डॉलर पर आ गया. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी. घरेलू कंपनियों ने फरवरी, 2018 में विदेशी वाणिज्यिक कर्ज (ईसीबी) के जरिये 3.1 अरब डॉलर जुटाये थे. फरवरी में किसी भी कंपनी ने विदेशी बाजार से […]
मुंबई : भारतीय कंपनियों का विदेशी ऋण फरवरी महीने में नौ फीसदी घटकर 2.81 अरब डॉलर पर आ गया. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी. घरेलू कंपनियों ने फरवरी, 2018 में विदेशी वाणिज्यिक कर्ज (ईसीबी) के जरिये 3.1 अरब डॉलर जुटाये थे. फरवरी में किसी भी कंपनी ने विदेशी बाजार से रुपये वाले बांड मार्ग से धन नहीं जुटाया.
इसे भी देखें : भारतीय कंपनियों ने विदेशी बाजारों से जनवरी में जुटाये 2.42 अरब डॉलर, 45 फीसदी की गिरावट
आंकड़ों के अनुसार, फरवरी महीने के दौरान पूरा कोष स्वत: मंजूर मार्ग से जुटाया है. ऑयल इंडिया ने विदेशी निवेश के लिए 55 करोड़ डॉलर जुटाये, इंडियन आयल कॉरपोरेशन ने कार्यशील पूंजी कर्ज के रूप में 40 करोड़ डॉलर, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी ने उप ऋण (सब-लेंडिंग) के लिए 40 करोड़ डॉलर जुटाये और महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज ने उप ऋण के लिए 30 करोड़ डॉलर जुटाये. इसके अलावा, टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस ने 20 करोड़ डॉलर, एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी ने 14.07 करोड़ डॉलर ओर बार्कलेज ग्लोबल सर्विसेज सेंटर ने 13.01 करोड़ डॉलर जुटाये.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.